उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में शिक्षा के मंदिर में शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां सरकारी स्कूल के शिक्षकों की ओर से स्कूल की छात्राओं के साथ छेड़खानी और फोन पर अश्लील बातें करने का मामला सामने आया है. इस पूरे मामले को लेकर परिजनों ने स्कूल के अध्यापकों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज (Teachers accused of molesting girl students in udaipur) करवाया है. पुलिस इस पूरे मामले में की गहनता से छानबीन कर रही है. मामले को लेकर छात्राओं के परिजनों में काफी आक्रोश भी है.
दरअसल राजस्थान में लगातार बलात्कार और छेड़खानी के मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं लेकिन शनिवार को उदयपुर में ऐसा मामले सामने आया है जिसमें शिक्षा के मंदिर को भी शर्मसार कर दिया. यहां स्कूल के शिक्षक ही छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करते थे. यही नहीं शिक्षकों पर यह भी आरोप है कि वे छात्राओं को फोन कर अश्लील बातें करते थे. जानकारी के अनुसार वल्लभनगर उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 2 शिक्षकों पर छात्राओं ने छेड़खानी और फोन पर अश्लील बातें करने का आरोप लगाया है.
पढ़ें. Bharatpur Rape Case : पति बनाता रहा वीडियो और रिश्तेदार करते रहे दुष्कर्म...जांच में जुटी पुलिस
स्कूल के अध्यापक किशन आमेटा और अयूब अली पर एक नाबालिग के साथ छेड़खानी करने का भी आरोप लगाया गया है. इसपर छात्रा के परिजन ने शनिवार को वल्लभनगर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इस पूरे मामले को लेकर आक्रोशित लोग शनिवार को बड़ी संख्या में स्कूल परिसर पहुंचे. आरोपी अध्यापकों के खिलाफ शिक्षकों का गुस्सा भी फूटा. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों अध्यापकों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में शिक्षा विभाग ने दोनों आरोपी शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है. वहीं स्कूल के प्रिंसिपल और अन्य 3 शिक्षकों को एपीओ किया गया है. फिलहाल शिक्षा विभाग के अधिकारी इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की बात कर रहे हैं. पूरे मामले की जानकारी पर वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत भी स्कूल पहुंचीं और मामले में अफसरों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए.
अध्यापक अयूब अली पर आरोप है कि स्कूल में ही वह छात्राओं के साथ अश्लील हरकतों को अंजाम देता था. छात्रा इसका विरोध करती थीं तो क्लास में फेल करने की धमकी देता था जिससे छात्राएं शिकायत करने से भी डरती थीं. शुक्रवार को एक छात्रा ने पूरा मामला घर पर बताया तो परिजनों ने थाने में मामला दर्ज करवाया. इसके साथ ही अन्य परिजनों ने भी पुलिस से शिकायत की है.