उदयपुर. लेकसिटी उदयपुर में एक भीषण सड़क हादसा घटित हुआ है (Road Accident in Rajasthan), जिसमें बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. यह हादसा गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर घटित हुआ, जहां ट्रेलर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बेकरिया मेन चौराहे पर यह हादसा घटित हुआ. हादसे के बाद पुलिस ने दोनों के शवों को हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर चालक को भी गिरफ्तार.
पढ़ें : GST टीम की बड़ी कार्रवाई: 7.97 करोड़ की कर चोरी के मामले में मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 2 ट्रक जब्त
लेकसिटी उदयपुर में तेज रफ्तार के कारण आए दिन जान जा रही है. इसके बावजूद भी लोगों की लापरवाही कम नहीं हो रही. एक दिन पूर्व ही वल्लभनगर थाना क्षेत्र में 3 लोगों की मौत हो गई थी. जिसमें पिता-पुत्र भी शामिल थे और जो मंदसौर के रहने वाले थे. अब रविवार को सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला...
दरअसल, उदयपुर सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. हादसा इतना दर्दनाक था कि बाइक सवार युवक ट्रेलर की चपेट में आ गए. जहां ट्रेलर के टायर तले दबने से काफी दूरी तक ट्रेलर बाइक को घसीटते हुए ले गया. वह ट्रक चालक जब ट्रक से उतरकर इस पूरे घटनाक्रम को देखा तो घबराते हुए ट्रक लेकर फरार होने लगा.
वहीं, पुलिस ने कई किलोमीटर पीछा कर ट्रेलर को पकड़ा. प्राथमिक जानकारी में सामने आया कि ढलान पर ब्रेक नहीं लगने पर ट्रेलर अनियंत्रित हो गया, जिससे बाइक को चपेट में ले लिया. जिससे हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया जिसको अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार जारी है.
वहां मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि ट्रेलर की टक्कर के कारण बाइक सवार बाइक सहित ट्रक की चपेट में आ गए. जिसके बाद लंबी दूरी तक ट्रेलर बाइक को घसीटते रहा. हालांकि, पुलिस ने ट्रेलर को जप्त कर ट्रेलर चालक से पूछताछ कर रही है. लगातार इस सड़क पर कई हादसे गठित हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद भी शासन-प्रशासन द्वारा को विशेष कदम नहीं उठाया जा रहा है.