उदयपुर. जिले के कानोड़ कस्बे में बीती रात दो करोड़ रुपए की लूट का मामला सामने आया है. जिसमें कानून कस्बे में बीती रात एक मकान में चोरों ने धावा बोला और वहां से 16 लाख रुपये नकदी और 1 किलो सोना व 40 किलो चांदी लेकर फरार हो गए.
इस दौरान घर में एक बुजुर्ग था जिसे चोरों ने बंधक बना लिया था. उसके बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया. वहीं सोमवार सुबह बुजुर्ग ने जब आप बीती पड़ोसियों को बताई. जिसके बाद इस वारदात की सूचना पुलिस की दी गई.
पढ़ें: चित्तौड़गढ़: पुलिस ने लाखों के अवैध चंदन के साथ 1 आरोपी को किया गिरफ्तार
वहीं पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम के बाद इलाके की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ बदमाशों को हिरासत में लिया है. साथ ही उनसे मामले में पूछताछ की जा रही है. हालांकि अब तक किसी भी बदमाश ने मामले को लेकर खुलासा नहीं किया है.
यह भी पढ़ें: जोधपुर: बैंक कर्मचारी का मोबाइल लूटने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि लॉक डाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई. उसके बाद से ही उदयपुर जिले में क्राइम की वारदातों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसे में अब देखना यह होगा कि लगातार बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए उदयपुर पुलिस क्या कदम उठाती है.