उदयपुर. जिले में सोमवार को एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. हादसा सवीना थाना क्षेत्र में हुई, जहां एक तेज रफ्तार वाहन और बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद डंपर चालक फरार होने में कामयाब हो गया.
जानकारी के अनुसार उदयपुर सवीना थाना क्षेत्र धोल की पाटी क्षेत्र के सर्विस लेन पर एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवकों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसा इतना भीषण था कि दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना के साथ ही भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी और आक्रोशित होकर प्रदर्शन करने लगी.
आनन-फानन में थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने की कोशिश की. मौके पर स्थानीय जन प्रतिनिधि भी पहुंच गए और लोगों को शांत होने की बात कहने लगे लेकिन प्रदर्शन करने वाले डंपर मालिक पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग पर अड़े हुए हैं.