उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में लगातार मौसम परिवर्तन का दौर जारी है. मंगलवार को उदयपुर में शहर का न्यूनतम तापमान एक बार फिर 6 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा. कल सुबह से ही बादलों की आवाजाही ने मौसम को खुशनुमा कर दिया. साथ ही ठंडी हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया.
मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों में उदयपुर समेत आसपास के कई जिलों में मावठ होने की संभावना है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में लगातार तापमान में इजाफा देखने को मिल रहा था, लेकिन मंगलवार को एक बार फिर सर्दी ने अपने तेवर दिखाए और उदयपुर में तापमान में गिरावट नजर आई.
यह भी पढ़ें- परिवहन विभाग के सामने बड़ी चुनौती, राजस्व पूरा करने के लिए अर्जित करने होंगे प्रतिदिन 31 करोड़
बता दें कि प्रदेश भर में लगातार मौसम परिवर्तन का दौर जारी है .इसी कड़ी में लेक सिटी उदयपुर में भी मौसम एक बार फिर अपना मिजाज बदल रहा है. यही कारण रहा कि यह लगातार तापमान में जहां पिछले कुछ दिनों से इजाफा हो रहा था, वहीं मंगलवार को एक बार फिर तापमान में गिरावट देखने को मिली.