उदयपुर. जिले के झाड़ोल थाना क्षेत्र में आदिवासी विवाहिता के साथ दुष्कर्म (Tribal Woman Rape Case In Udaipur) के मामले में पुलिस ने महज 16 दिन में ही चालान पेश कर दिया. विवाहिता के साथ यह पूरा दरिंदगी का मामला झाडोल थाना क्षेत्र के बाघपुरा चौकी से महज 500 मीटर दूरी पर घटित हुआ था. हालांकि इस पूरे मामले में पीड़ित महिला ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी. लेकिन पुलिस ने जवाबी तफ्तीश की तो एक आरोपी का और नाम सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में सम्मिलित मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झाडोल थाना क्षेत्र में आदिवासी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात (Udaipur Crime News) को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए थे. मामले में पीड़िता ने बदमाशों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी मोहनलाल हिस्ट्रीशीटर भेरूलाल को गिरफ्तार कर लिया वहीं पुलिस ने तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तारी कर लिया है. वहीं एक अन्य व्यक्ति को पुलिस ने बोपदा से गिरफ्तार किया.
पढ़ें : Rape Case In Jaipur : किशोरी को नशा देकर किया दुष्कर्म, बनाया वीडियो...6 साल बाद मामला दर्ज
यह पूरा मामला : पुलिस के मुताबिक महिला गांव से पीहर जा रही थी. ऐसे में हिस्ट्रीशीटर भेरूलाल, मोहन और प्रकाश बाइक पर आए और महिला के सामने बाइक रोक दी. एकाएक बाइक सामने खड़ी करने से महिला घबरा गई, इसके बाद उक्त आरोपियों ने महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. दुष्कर्म के बाद महिला पुलिस चौकी पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई.