उदयपुर. शहर में बुधवार को बदहाल सड़कों को लेकर फतेहपुरा के व्यापारियों ने बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन किया. लगातार हो रही बारिश के बाद उदयपुर की सड़कें पूरी तरह उधर चुकी है. जिसके खिलाफ व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और 5 दिन में सड़क सुधारने का वादा किया.
बता दें कि शहर के टूटी फूटी सड़कों और बेतरतीब गड्डों को लेकर परेशान जनता का विरोध दिखाई देने लगा है. जनता परेशान होकर विरोध में सड़क पर उतर आई है. फतेहपुरा और साइफन के व्यापारियों ने बुधवार को अपने प्रतिष्ठानों और दुकानों को कुछ समय के लिए सांकेतिक बंद रखकर और फतेहपुरा चौराहे पर प्रदर्शन किया.
ये पढ़ें: जयसमंद झील के किनारे खेतों में भरा पानी, बची हुई फसलों को नाव में ले जाने के लिए मजबूर किसान
व्यापारियों ने बताया कि फतेहपुरा से लेकर साइफन तक सड़क नाम की कोई चीज़ ही नहीं बची है. सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे है. पता ही नहीं चलता है की सड़क पर गड्ढे है, या गड्ढों में सड़क. वहीं, फतेहपुरा साइफन के व्यापारियों के प्रतिनिधि ने बताया कि यह सिर्फ सांकेतिक बंद है.
ये पढ़ें: उदयपुर: तबियत खराब होने से दोस्त के कमरे में पहुंचे युवक की गोली मारकर हत्या
वहीं, विरोध के बाद प्रशासन की ओर से तहसीलदार और एसडीएम ने बुधवार दोपहर के बाद गिट्टी डालकर चार पांच दिनों में सड़क तैयार करने का वादा किया है. यदि प्रशासन अपना वादा नहीं निभाता है तो व्यापारियों ने कहा की वह अनिश्चितकालीन बंद रखेंगे और जरूरत पड़ी तो रोड भी जाम करेंगे.