ETV Bharat / city

Udaipur Road Accident: प्रतिस्पर्धा में ओवरटेक करते समय पलटा ट्रैक्टर, 6 घायल - Rajasthan Hindi News

उदयपुर में ओवरटेक करते समय ईंट से भरी ट्रैक्टर (Udaipur Road accident) अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में 6 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि दोनों ट्रैक्टर चालक आपस में प्रतिस्पर्धा करते हुए तेज रफ्तार में जा रहे थे, जिसके चलते ये हादसा हुआ. फिलहाल घायलों को इलाज जारी है.

Udaipur Road accident
प्रतिस्पर्धा में ओवरटेक करते समय पलटा ट्रैक्टर
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 7:42 PM IST

उदयपुर. जिले के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम को एक ट्रैक्टर पलट (Udaipur Road accident) जाने से आधा दर्जन लोग घायल हो गए. ट्रैक्टर में ईंट भरकर ले जा रहा चालक दूसरे ट्रैक्टर के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहा था. ऐसे में अचानक ट्रैक्टर का टायर सड़क से नीचे उतर गया जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रैक्टर में 6 लोग सवार थे. हादसे में 3 लोगों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.

घटना की सूचना मिलते ही हिरणमगरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के उमरडा एकलिंगपुरा मार्ग पर ये हादसा घटित हुआ. जहां ईंटों से भरे दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा करते हुए तेज रफ्तार से एकलिंगपुरा चौराहे की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रैक्टर में महिला, दो बच्चे और चालक सहित 6 लोग घायल हुए हैं. फिलहाल सभी का इलाज जारी है.

उदयपुर. जिले के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम को एक ट्रैक्टर पलट (Udaipur Road accident) जाने से आधा दर्जन लोग घायल हो गए. ट्रैक्टर में ईंट भरकर ले जा रहा चालक दूसरे ट्रैक्टर के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहा था. ऐसे में अचानक ट्रैक्टर का टायर सड़क से नीचे उतर गया जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रैक्टर में 6 लोग सवार थे. हादसे में 3 लोगों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.

घटना की सूचना मिलते ही हिरणमगरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के उमरडा एकलिंगपुरा मार्ग पर ये हादसा घटित हुआ. जहां ईंटों से भरे दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा करते हुए तेज रफ्तार से एकलिंगपुरा चौराहे की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रैक्टर में महिला, दो बच्चे और चालक सहित 6 लोग घायल हुए हैं. फिलहाल सभी का इलाज जारी है.

पढ़ें. Barmer Road Accident : परीक्षा देने जा रहे दो छात्रों को स्कॉर्पियो ने रौंदा, मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.