ETV Bharat / city

लेक सिटी उदयपुर में दिख रहा कोरोनावायरस का आतंक, पर्यटक भी आने से कतरा रहे

उदयपुर में इन दिनों कोरोनावायरस की वजह से पर्यटन समाप्त सा होता दिख रहा है. शहर की प्रमुख पर्यटक स्थलों पर सिर्फ इक्का-दुक्का लोग ही अब नजर आ रहे है. पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों का कहना है कि इससे उन्हें काफी नुकसान हो रहा है.

udaipur news, उदयपुर की खबर
उदयपुर में कोरोनावायरस का आतंक
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 7:03 PM IST

उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में कोरोनावायरस का आतंक अब सड़कों पर भी दिखाई देने लगा है. उदयपुर पर्यटकों की पहली पसंद है. ऐसे में देश दुनिया के पर्यटक हर दिन उदयपुर देखने के लिए आते थे. लेकिन पिछले कुछ दिनों से जब से उदयपुर में कोरोनावायरस का संक्रमित मरीज मिला है.

उदयपुर में दिख रहा कोरोनावायरस का आतंक

उसके बाद से यहां पर्यटकों का आना जैसे थम ही गया. शहर की प्रमुख पर्यटक स्थलों पर सिर्फ इक्का-दुक्का लोग ही अब नजर आ रहे है. जिससे शहर का पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह से ठप होता दिखाई दे रहा है. देश-दुनिया में कोरोनावायरस का आतंक फैल चुका है भारत भी इससे अछूता नहीं है. वहीं राजस्थान में भी कोरोनावायरस के संक्रमित मरीज मिल चुके हैं जिनमें से एक लेक सिटी उदयपुर का भी है.

पढ़ेंः मानवता की मिसाल: गीता देवी और पंखुड़ी ने कैंसर पीड़ितों के लिए डोनेट किए अपने बाल

ऐसे में पिछले कुछ समय से लेक सिटी उदयपुर में पर्यटकों की आवाजाही पूरी तरह से खत्म होने लगी है. हमेशा पर्यटकों से आबाद रहने वाला लेकसिटी इन दिनों सुनसान और वीरान नजर आने लगा है. बता दें कि पिछले कुछ समय से उदयपुर के सभी होटल्स की बुकिंग जहां कैंसिल हो रही है तो वहीं अन्य पर्यटक स्थलों पर भी इक्का-दुक्का लोग ही नजर आ रहे हैं. पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों की मानें तो यह पूरा कोरोनावायरस के चलते हो रहा है.

पढ़ेंः मंत्री भंवरलाल मेघवाल तीन दिवसीय दौरा पर कल उदयपुर पहुंचेंगे

बता दें कि हाल ही में जिला प्रशासन की ओर से भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए उदयपुर के सभी होटल्स को आदेश जारी किया गया था. वहीं 31 मार्च तक अपने संस्थान को बंद रखने की बात कही थी.

उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में कोरोनावायरस का आतंक अब सड़कों पर भी दिखाई देने लगा है. उदयपुर पर्यटकों की पहली पसंद है. ऐसे में देश दुनिया के पर्यटक हर दिन उदयपुर देखने के लिए आते थे. लेकिन पिछले कुछ दिनों से जब से उदयपुर में कोरोनावायरस का संक्रमित मरीज मिला है.

उदयपुर में दिख रहा कोरोनावायरस का आतंक

उसके बाद से यहां पर्यटकों का आना जैसे थम ही गया. शहर की प्रमुख पर्यटक स्थलों पर सिर्फ इक्का-दुक्का लोग ही अब नजर आ रहे है. जिससे शहर का पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह से ठप होता दिखाई दे रहा है. देश-दुनिया में कोरोनावायरस का आतंक फैल चुका है भारत भी इससे अछूता नहीं है. वहीं राजस्थान में भी कोरोनावायरस के संक्रमित मरीज मिल चुके हैं जिनमें से एक लेक सिटी उदयपुर का भी है.

पढ़ेंः मानवता की मिसाल: गीता देवी और पंखुड़ी ने कैंसर पीड़ितों के लिए डोनेट किए अपने बाल

ऐसे में पिछले कुछ समय से लेक सिटी उदयपुर में पर्यटकों की आवाजाही पूरी तरह से खत्म होने लगी है. हमेशा पर्यटकों से आबाद रहने वाला लेकसिटी इन दिनों सुनसान और वीरान नजर आने लगा है. बता दें कि पिछले कुछ समय से उदयपुर के सभी होटल्स की बुकिंग जहां कैंसिल हो रही है तो वहीं अन्य पर्यटक स्थलों पर भी इक्का-दुक्का लोग ही नजर आ रहे हैं. पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों की मानें तो यह पूरा कोरोनावायरस के चलते हो रहा है.

पढ़ेंः मंत्री भंवरलाल मेघवाल तीन दिवसीय दौरा पर कल उदयपुर पहुंचेंगे

बता दें कि हाल ही में जिला प्रशासन की ओर से भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए उदयपुर के सभी होटल्स को आदेश जारी किया गया था. वहीं 31 मार्च तक अपने संस्थान को बंद रखने की बात कही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.