उदयपुर. जिले में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर सर्व धर्म सभा का आयोजन किया गया. वहीं, इस सभा में बड़ी संख्या में उदयपुर निवासी पहुंचे और महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया. इस दौरान महात्मा गांधी के जीवन से जुड़ी एक पुस्तक प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसका उद्घाटन जिला कलेक्टर आनंदी ने किया. बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से इस बार गांधी जयंती पर 7 दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
बता दें कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर बुधवार को उदयपुर में जिला प्रशासन की ओर से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. राज्य सरकार के निर्देश के बाद जिला प्रशासन की ओर से शहर के गुलाब बाग स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर सर्व धर्म सभा का आयोजन किया गया. साथ ही गुलाब बाग में स्थित लाइब्रेरी में एक प्रदर्शनी भी लगाई गई. इस प्रदर्शनी में महात्मा गांधी के जीवन चरित्र को दर्शाया गया. वहीं, प्रदर्शनी में 100 वर्षों पुरानी पुस्तकें सहित अन्य वस्तुओं को यहां पर रखा गया, ताकि लोग यहां पर आकर महात्मा गांधी के बारे में जान सके और उनके ओर से किए गए कार्यों को लोग अपने जीवन में उतार सके.
पढ़ें- महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर राजभवन में रोपे गए विभिन्न प्रजातियों के 150 पौधे
वहीं, महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास हुई सर्व धर्म सभा में सभी धर्म के लोगों के साथ-साथ कई स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया. इस धर्म सभा में स्कूली बच्चों ने अलग-अलग तख्तियों के माध्यम से महात्मा गांधी के संदेश को लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की. बता दें कि इस मौके पर जिला प्रशासन की ओर से महात्मा गांधी के जीवन चरित्र को सबके सामने रखा गया और उनके अहिंसात्मक रास्ते पर चलने का सभी से आह्वान किया गया. इसके बाद स्कूली बच्चों की ओर से एक विशाल रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में कई स्कूलों के सैकड़ों बच्चे शामिल हुए और स्कूली बच्चों ने तख्तियों के माध्यम से महात्मा गांधी के संदेश को आमजन तक पहुंचाने की कोशिश की.
जिला कलेक्टर आनंदी ने बताया कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर पूरा सप्ताह जयंती के रूप में मनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम होंगे. जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से जगह-जगह पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस शिविर में सैकड़ों लोग स्वेच्छा से रक्तदान करेंगे. इसके अलावा भी विभिन्न कार्यक्रम कर महात्मा गांधी के संदेश को लोगों तक पहुंचाया जाएगा.