उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में मौसम परिवर्तन का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है. शुक्रवार सुबह से ही उदयपुर में सर्द हवाओं के साथ घटते तापमान ने लोगों की कपकपी छुड़ा दी.
बता दें कि गुरुवार देर रात उदयपुर जिले के कई गांव में बारिश हुई, जिसके बाद शुक्रवार सुबह ही उदयपुर का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा पहुंचा. सर्द हवाओं ने लोगों को सर्दी का एहसास करा दिया. गुरुवार रात मावली वल्लभनगर डबोक इलाके में मावठ हुई थी, जिसके बाद से ही उदयपुर में सर्द हवाओं ने तापमान में गिरावट ला दी.
पढे़ं: कटरीना कैफ पहुंची उदयपुर, हाई प्रोफाइल शादी में लेंगी हिस्सा
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आने वाले कुछ दिनों तक उदयपुर जिले के कई इलाकों में मावठ (सर्दी में बारिश) होने की संभावना बरकरार है. इसके अलावा एहसान उदयपुर में औसत से अधिक बारिश हुई थी, जिसके बाद से ही मौसम वैज्ञानिकों ने उम्मीद जताई थी कि इस बार उदयपुर में सर्दी भी अपना रिकॉर्ड तोड़ सकती है. ऐसे में अब देखना ये होगा कि नवंबर महीने के अंत में शुरू हुआ मौसम परिवर्तन का दौर कब तक जारी रहता है.