उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में लंबे अंतराल के बाद इंद्रदेव एक बार फिर मेहरबान हुए हैं. रविवार को रिमझिम बारिश के साथ शुरू हुआ सिलसिला देखते ही देखते तेज बारिश में बदल गया. दरअसल लंबे समय से लेकसिटी के बाशिंदों को गर्मी और उमस के कारण परेशानी झेलनी पड़ रही थी.
पढ़ेंः उफान पर पार्वती नदी, 35 से अधिक गांवों का सैंपऊ उपखंड मुख्यालय से कटा संपर्क
इंद्रदेव भी रूठे हुए नजर आ रहे थे, लेकिन हरियाली अमावस्या के अवसर पर इंद्रदेव मेहरबान हुए काफी अच्छी बारिश हुई. ऐसे में जहां लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली.वहीं, किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं. झमाझम बारिश से मौसम भी खुशनुमा हो गया है, लेकिन शहर की सड़कें दरिया बन गई हैं.
अचानक हुई बारिश से तापमान में भी गिरावट नजर आई है. रविवार को हरियाली अमावस्या का पर्व मनाया जा रहा है. ऐसे में लोग कई जगह घूमने भी निकले हैं. इस बीच हुई बारिश ने मौसम को और भी खुशनुमा बना दिया है.