उदयपुर. जिले में बुधवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. एक शिक्षक के पीटने से खफा छात्र मध्यप्रदेश से उदयपुर (Madhya Pradesh boy reached Udaipur) पहुंच गया. दरअसल मामला उदयपुर से 400 किलोमीटर दूर धार क्षेत्र के कपास्थल शहर का है. जहां से एक छात्र बस में बैठ कर झीलों की नगरी उदयपुर पहुंच गया.
जब इस मामले की जानकारी सामने आई तो पता चला कि छात्र को शिक्षक ने पीटा. ऐसे में खफा होकर छात्र घार से उदयपुर के बस स्टैंड पहुंचा. मध्यप्रदेश के धार क्षेत्र में कपास्थल निवासी एक छात्र को स्कूल में पढ़ाई के दौरान टीचर ने मारा तो गुस्से में वह बस में बैठ उदयपुर पहुंच गया.
पढ़ें: चूरू में शिक्षक की पिटाई से मौत पर बाल आयोग सख्त, प्रदेश के सभी स्कूलों के लिए जारी करेगा SOP
गनीमत रही कि उदयपुर पहुंचते ही छात्र प्रेम केयर फाउंडेशन (Prem care foundation) के कार्यकर्ताओं को मिल गया. फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने उसे अपने आवास ले जाकर रात को भोजन करवाया गया. वहीं पर सुलाया गया. सुबह छात्र को लेकर फाउंडेशन के सदस्य उदयपुर एसपी मनोज चौधरी के कार्यालय पहुंचे. जहां पूरी घटना के बारे में उन्हें जानकारी दी गई.
पढ़ें: VIDEO VIRAL: आधी रात को छात्रा से मिलने आया शिक्षक, परिजनों ने कर दी पिटाई
बच्चे को पुलिस कार्यालय में सुपुर्द किया. फाउंडेशन के संचालक आशीष खत्री ने बताया कि बच्चा सही सलामत अपने माता-पिता के पास पहुंचे. इसे लेकर जिला पुलिस अधीक्षक को सुपुर्द किया गया. कानूनी प्रक्रिया के तहत बच्चे के माता-पिता का पता लगाकर सौंपा जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रकाश नाम का उक्त बच्चा सूरजपोल के पास भटकता हुआ मिला था. बच्चे ने बताया कि उसकी स्कूल के किसी टीचर ने उसकी पिटाई कर दी. जिससे खफा होकर परिवार को बिना बताए, वह यहां पहुंच गया.
पुलिस ने बच्चे को उसके माता-पिता को सौंपा...
बच्चा मध्य प्रदेश के धार क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस सूचना के बाद गुरुवार देर रात एक बजे बच्चे के माता-पिता सूरजपोल थाने पहुंचे, जहां बच्चे ने पिता को देखते ही फूट-फूट कर रोने लगा. ऐसे में पिता ने भी बच्चे को अपनी बाहों में भर कर उसे निहारने लगे.
दरअसल, उदयपुर से 400 किलोमीटर दूर धार क्षेत्र के कपास्थल शहर का बच्चा एक संस्था को सूरजपोल चौराहे पर मिला. इस दौरान उसे जब पूछताछ की गई तो उसने मध्य प्रदेश का होना बताया इसके बाद फाउंडेशन के सदस्यों ने उन्हें रात में खाना खिला कर सुला दिया. सुबह बच्चे को लेकर फाउंडेशन के सदस्य जिला पुलिस अधीक्षक मनोज चौधरी के यहां पहुंचे और मामले की जानकारी दी. पुलिस ने बच्चे से एड्रेस लेकर मध्य प्रदेश पुलिस को सूचना दी. जैसे ही परिजनों को बच्चे मिलने की सूचना मिली सबके चेहरे पर खुशी दौड़ गई.
बताया जा रहा है कि पिछले सप्ताह भर से बच्चा घर से निकला हुआ था. उदयपुर पहुंचने पर उससे किसी घर में मजदूरी करवाई गई, जिसमें बच्चे से बर्तन बजवाले की बात सामने आई है. फिलहाल, सूरजपोल थाना पुलिस ने उक्त बच्चे को उसके माता पिता को सौंप दिया है. इस दौरान माता-पिता ने भी पुलिस थाने का शुक्रिया अदा करने के साथ ही. प्रेम केयर फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं कोधन्यवाद दिया. इस दौरान पुलिस के अधिकारियों ने बच्चे को और माता-पिता को भी काफी समझाया.