ETV Bharat / city

खेल मंत्री अशोक चांदना ने कृषि कानून और पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर मोदी सरकार को घेरा - udaipur news

खेल मंत्री अशोक चांदना ने मोदी सरकार पर कृषि कानून और पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अहंकारी है. वह किसानों पर जबरदस्ती कानून थोंप रही है.

sports minister ashok chandna,  ashok chandna
खेल मंत्री अशोक चांदना ने कृषि कानून और पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर मोदी सरकार को घेरा
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 11:01 PM IST

उदयपुर. खेल मंत्री अशोक चांदना गुरुवार को उदयपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए केंद्र की मोदी सरकार को कृषि कानून और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती महंगाई के लिए घेरा. उन्होंने कहा कि मीडिया में प्रधानमंत्री से सवाल पूछने की ताकत नहीं है. मंत्री ने कहा कि मीडिया वर्तमान में लोगों को सच नहीं बता रहा.

पढ़ें: सचिन पायलट का चाकसू में 19 फरवरी को किसान महापंचायत, पायलट कैंप के विधायक होंगे शामिल

इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को लेकर कहा कि उनके लिए समय सबसे अहम है. 70 से 80 फीसदी खिलाड़ी रोजी-रोटी अभाव में खेलों को छोड़ देते हैं. इसके लिए हमारी सरकार ने 100 परसेंट कमिटमेंट के साथ यह किया कि किसी भी खिलाड़ी को रोजी-रोटी के अभाव में खेल नहीं छोड़ना पड़े. बहुत जगह सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों को जगह मिल रही है.

अशोक चांदना का मोदी सरकार पर हमला

उन्होंने कहा कि आरसीए के द्वारा जो उदयपुर में स्टेडियम आने वाले दिनों में बनेगा. वह क्रिकेट के लिए जीवनदाई होगा. वहीं कृषि कानून को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कह रही है किसानों के भले के लिए यह कानून हैं लेकिन फिर किसानों पर जबरदस्ती कानून क्यों थोपे जा रहे हैं. पूरे देश में कोई भी किसान इसके पक्ष में नहीं खड़ा है.

उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार अहंकारी सरकार है. इनका अहम बहुत बड़ा हो गया है. यह देश के लोगों को, किसानों को, आम व्यक्ति को इंसान की नजर से देख ही नहीं देखते. उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल को लेकर जिस प्रकार से भाजपा ने यूपीए की सरकार के समय कीमतों का विरोध किया था. उन्हें अपने पुराने वीडियो देख लेने चाहिए.

उदयपुर. खेल मंत्री अशोक चांदना गुरुवार को उदयपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए केंद्र की मोदी सरकार को कृषि कानून और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती महंगाई के लिए घेरा. उन्होंने कहा कि मीडिया में प्रधानमंत्री से सवाल पूछने की ताकत नहीं है. मंत्री ने कहा कि मीडिया वर्तमान में लोगों को सच नहीं बता रहा.

पढ़ें: सचिन पायलट का चाकसू में 19 फरवरी को किसान महापंचायत, पायलट कैंप के विधायक होंगे शामिल

इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को लेकर कहा कि उनके लिए समय सबसे अहम है. 70 से 80 फीसदी खिलाड़ी रोजी-रोटी अभाव में खेलों को छोड़ देते हैं. इसके लिए हमारी सरकार ने 100 परसेंट कमिटमेंट के साथ यह किया कि किसी भी खिलाड़ी को रोजी-रोटी के अभाव में खेल नहीं छोड़ना पड़े. बहुत जगह सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों को जगह मिल रही है.

अशोक चांदना का मोदी सरकार पर हमला

उन्होंने कहा कि आरसीए के द्वारा जो उदयपुर में स्टेडियम आने वाले दिनों में बनेगा. वह क्रिकेट के लिए जीवनदाई होगा. वहीं कृषि कानून को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कह रही है किसानों के भले के लिए यह कानून हैं लेकिन फिर किसानों पर जबरदस्ती कानून क्यों थोपे जा रहे हैं. पूरे देश में कोई भी किसान इसके पक्ष में नहीं खड़ा है.

उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार अहंकारी सरकार है. इनका अहम बहुत बड़ा हो गया है. यह देश के लोगों को, किसानों को, आम व्यक्ति को इंसान की नजर से देख ही नहीं देखते. उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल को लेकर जिस प्रकार से भाजपा ने यूपीए की सरकार के समय कीमतों का विरोध किया था. उन्हें अपने पुराने वीडियो देख लेने चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.