उदयपुर. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में दिनोंदिन इजाफा हो रहा है. बुधवार को एक बार फिर उदयपुर में 6 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 523 पर पहुंच गया है.
ये पढ़ें: पर्यटकों से आबाद रहता था झीलों का शहर, कोरोना की मार के बाद दिखने लगा वीरान
बता दें कि इनमें से 2 मरीज उदयपुर के कांजी के हाटा इलाके के नजदीकी क्षेत्र के रहने वाले हैं. जबकि 4 अन्य प्रवासी मजदूर है. जो अन्य राज्यों से उदयपुर पहुंचे थे. पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अब यह संख्या बढ़कर 523 पर पहुंच गई है. उदयपुर जिला प्रशासन ने बुधवार को मिले संक्रमित मरीजों के कांटेक्ट में आने वाले लोगों की सूची बना कर उनको भी क्वॉरेंटाइन करने की तैयारी कर ली है.
बता दें कि उदयपुर में पिछले 18 दिनों में 500 नए संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. ऐसे में जिला प्रशासन की ओर उदयपुर के 13 थाना इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है.वहीं उदयपुर नगर निगम क्षेत्र को कंटेनमेंट जॉन भी बना दिया गया है. बता दें कि राज्य सरकार की ओर से हाल ही में अतिरिक्त मुख्य सचिव आशुतोष पेडणेकर को उदयपुर में कोरोनावायरस को कंट्रोल करने की जिम्मेदारी दी गई है. ऐसे में अब देखना होगा बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए शासन-प्रशासन आप भी क्या रणनीति बनाता है.