उदयपुर. शहर में विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक दिनेश ने विश्व हिंदू परिषद परिसर में एक प्रेस वार्ता आयोजित की. इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या में बन रहे भगवान राम के भव्य मंदिर के साथ ही अब अयोध्या नगरी मंदिर परिसर में जगत जननी सीता मैया का भी भव्य मंदिर स्थापित होगा.
मंदिर के 70 एकड़ परिसर में ही माता सीता का भी मंदिर बनेगा. साथ ही अभी मौजूद माता सीता के रसोई में ही मुख्य प्रसाद तैयार होगा, जो दर्शनार्थियों को दर्शना उपरांत बांटा जाएगा. अयोध्या में सिर्फ राम मंदिर की ही योजना नहीं बनी है, अपितु पूरी अयोध्या नगरी का भी वैभव पूर्ण बनाने की कार्य योजना पर विचार हुआ है. वहां विविध भाषाओं में लिखी गई रामायण का संग्रहालय भी बनेगा.
उन्होंने बताया कि मंदिर का पहला चरण ढाई से 3 साल में पूरा करने का लक्ष्य है, जिसमें गर्भ ग्रह और पहली मंजिल का कार्य शामिल है, जिससे इस चरण के साथ ही मंदिर में दर्शन का क्रम शुरू किया जा सके. दूसरी और तीसरी मंजिल और शिखर की पूर्णता अगले चरण के रूप में जारी रहेगी.
पढ़ें- Bird Flu की दस्तक! अलवर के बहरोड़ में 31 कौओं की मौत, ग्रामीणों को मिली हिदायत
उन्होंने कहा कि करोड़ों देशवासियों की अटूट श्रद्धा के केंद्र भगवान श्री राम की भव्य मंदिर के लिए नगरवासी ग्रामवासी फारुख वर्ग का योगदान रहे, इसी विचार को लेकर मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान मकर सक्रांति के साथ 15 जनवरी से शुरू हो रहा है. इस अभियान में चाहे मात्र भी हो हर परिवार से समर्पण का भाव जगाकर उनसे सहयोग लेने के लिए लाखों कार्यकर्ता घर-घर पहुंचेंगे और देश के 11 करोड़ से अधिक परिवारों तक राम भक्त कार्यकर्ता पहुंचेंगे.