उदयपुर. राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फेडरेशन के तत्वावधान में शहर के उदयपोल रोडवेज बस स्टैंड पर भारतीय मजदूर संघ के कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना दिया. इस दौरान सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए और आगामी बजट में सातवें वेतनमान के साथ सेवानिवृत कर्मचारियों का बकाया भुगतान, नई भर्ती करने और नई बसों की खरीद सहित कुल 18 बिंदु शामिल किए गए हैं.
पढ़ें: जयपुर: चौमूं में संभागीय आयुक्त समित शर्मा ने किया दौरा, अनुपस्थित मिले 22 कर्मचारी
भारतीय परिवहन कर्मचारी महासंघ राष्ट्रीय मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि कर्मचारियों द्वारा एक दिवसीय धरना सरकार ने 2 वर्ष पूर्व कहा था कि सरकार आते ही सातवां वेतन आयोग लागू करेंगे. नई बसों की खरीद करेंगे सेवा निर्मित कर्मचारियों का 4 वर्षों से परीलाभ बकाया है. उन सभी मांगों को लेकर के लगभग 18 सूत्री मांग प्रपत्र में सांकेतिक रूप से धरना दे रहे हैं.
पढ़ें: डूंगरपुर: कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू, नगर परिषद कार्मिकों को लगाया गया टीका
राष्ट्रीय मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि सरकार से मांग करते हैं कि रोडवेज के कर्मचारियों (जैसे-चिकित्सा पुलिसकर्मी एवं सफाई कर्मियों) के साथ ही रोडवेज कर्मियों ने भी इस कोराना काल में कोरोना योद्धा की भूमिका निभाई है. इसलिए सरकार इस बजट में विशेष बजट आवंटित करें. उन्होंने कहा कि रोडवेज के 52 डिपो में सांकेतिक धरना दिया जा रहा है. सरकार को उनके वादे बताने के लिए और हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम सरकार का घेराव करेंगे.