ETV Bharat / city

RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने CM पर साधा निशाना, कहा- पुत्र मोह में गहलोत बने धृतराष्ट्र - Ashok Gehlot

आरएलपी (RLP) सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने राज्य के विधानसभा उप चुनाव सीटों पर जीत का दावा किया है. उदयपुर में मीडिया से बात करते हुए बेनीवाल ने कहा कि कोरानाकाल में मोदी सरकार (Modi government) और गहलोत सरकार (Gehlot Sarkar) पूरी तरह से विफल रही है. किसानों के आत्मसम्मान के लिए उनकी पार्टी ने भाजपा के साथ गठबंधन भी तोड़ दिया. अगले विधानसभा चुनाव में आरएलपी बड़ी ताकत के रूप में उभरेगी.

Udaipur News, Rajasthan News
RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 7:43 PM IST

Updated : Oct 28, 2021, 8:13 PM IST

उदयपुर. प्रदेश में जारी सियासत के बीच आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल उदयपुर के दौरे पर रहे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में हनुमान बेनीवाल ने मोदी सरकार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) और सचिन पायलट(Sachin Pilot) पर जमकर निशाना साधा. बेनीवाल ने कहा कि पुत्र मोह में गहलोत धृतराष्ट्र बन गए है. उन्होंने दावा किया कि वल्लभनगर विधानसभा सीट (Vallabhnagar assembly seat) पर आरएलपी (RLP) अच्छे बहुमत से जीतेगी. बेनीवाल ने कहा कि सचिन पायलट को आत्मसम्मान के लिए कांग्रेस पार्टी छोड़कर अपनी अलग पार्टी बनानी चाहिए.

उन्होंने वसुंधरा और अशोक गहलोत को लेकर भी सवाल खड़े किए. बेनीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने पुत्र के राजनीतिक मुंह में धृतराष्ट्र हो गए हैं. आरएलपी पार्टी लगातार राजस्थान की जनता के मुद्दे उठा रही है. किसानों ( Farmer) के लिए केंद्र की सत्ता से टकरा गए. किसानों के मुद्दों को लेकर हम लोग सड़कों पर बैठे. उनकी पार्टी किसानों के साथ खड़ी है. 2023 में आरएलपी राजस्थान में सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में उभर कर आएगी.

RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल

यह भी पढ़ें. प्रताप सिंह खाचरियावास का प्रशांत किशोर पर जुबानी हमला, कहा-वे बड़बोले हैं...रोज नया बयान बदलकर चर्चा में रहना चाहते हैं

सत्ता में आए तो वादे पूरा करेंगे

उन्होंने कहा कि हमने राजस्थान की जनता से वादे किए है, उन्हे पूरा किया जाएगा. बेनीवाल ने कहा कि कोरोना काल में आम लोगों ने परेशानी का सामना किया. राज्य और केंद्र सरकार की विफलता को दर्शाता है. बेनीवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Former Chief Minister Vasundhara Raje) पर जुबानी निशाना साधते हुए कहा कि वे अगर निर्दलीय चुनाव लड़ कर जीत जाएं तो तब हम मानेंगे कि नेता है. सब नेता अपने पार्टी के सिंबल के आधार पर टिके हुए हैं.

उदयपुर. प्रदेश में जारी सियासत के बीच आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल उदयपुर के दौरे पर रहे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में हनुमान बेनीवाल ने मोदी सरकार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) और सचिन पायलट(Sachin Pilot) पर जमकर निशाना साधा. बेनीवाल ने कहा कि पुत्र मोह में गहलोत धृतराष्ट्र बन गए है. उन्होंने दावा किया कि वल्लभनगर विधानसभा सीट (Vallabhnagar assembly seat) पर आरएलपी (RLP) अच्छे बहुमत से जीतेगी. बेनीवाल ने कहा कि सचिन पायलट को आत्मसम्मान के लिए कांग्रेस पार्टी छोड़कर अपनी अलग पार्टी बनानी चाहिए.

उन्होंने वसुंधरा और अशोक गहलोत को लेकर भी सवाल खड़े किए. बेनीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने पुत्र के राजनीतिक मुंह में धृतराष्ट्र हो गए हैं. आरएलपी पार्टी लगातार राजस्थान की जनता के मुद्दे उठा रही है. किसानों ( Farmer) के लिए केंद्र की सत्ता से टकरा गए. किसानों के मुद्दों को लेकर हम लोग सड़कों पर बैठे. उनकी पार्टी किसानों के साथ खड़ी है. 2023 में आरएलपी राजस्थान में सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में उभर कर आएगी.

RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल

यह भी पढ़ें. प्रताप सिंह खाचरियावास का प्रशांत किशोर पर जुबानी हमला, कहा-वे बड़बोले हैं...रोज नया बयान बदलकर चर्चा में रहना चाहते हैं

सत्ता में आए तो वादे पूरा करेंगे

उन्होंने कहा कि हमने राजस्थान की जनता से वादे किए है, उन्हे पूरा किया जाएगा. बेनीवाल ने कहा कि कोरोना काल में आम लोगों ने परेशानी का सामना किया. राज्य और केंद्र सरकार की विफलता को दर्शाता है. बेनीवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Former Chief Minister Vasundhara Raje) पर जुबानी निशाना साधते हुए कहा कि वे अगर निर्दलीय चुनाव लड़ कर जीत जाएं तो तब हम मानेंगे कि नेता है. सब नेता अपने पार्टी के सिंबल के आधार पर टिके हुए हैं.

Last Updated : Oct 28, 2021, 8:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.