उदयपुर. शहर में सोमवार को पुलिस शहीद दिवस के मौके पर पुलिस लाइन में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान उदयपुर रेंज आईजी बिनीता ठाकुर, उदयपुर एसपी कैलाश विश्नोई समेत बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी जवान मौजूद रहे. इस दौरान वीर शहीदों के परिजनों को जहां सम्मानित किया गया तो वहीं शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.
इस मौके पर पुलिस कर्मियों ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके द्वारा दिये गए अहम योगदान को याद किया. इसके बाद शहीदों की याद में पुलिस लाइन में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें आई जी बिनीता ठाकुर और जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई ने वृक्षारोपण किया.
पुलिस शहीद दिवस के मौके पर हुए इस कार्यक्रम के बाद अधिकारियों ने साफ किया कि वर्ष पर्यंत पुलिस महकमे में जो पुलिसकर्मी शहीद हो जाते हैं. उन्हें 21 अक्टूबर को पुलिस शहीद दिवस के मौके पर याद कर, उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की जाती है. इस दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों को भी यहां पर बुलाकर उन्हें सांत्वना दी जाती है.
इस दौरान आईजी और एसपी ने कहा कि कानून के लिए बलिदान होने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना बहुत जरूरी है. बता दें कि सोमवार को उदयपुर रेंज आईजी और उदयपुर एसपी ने पौधरोपण भी किया और शहीदों को भी नमन किया.