उदयपुर. जिले के सभी 20 ब्लॉक्स में तमाम औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए जिला कलेक्टर (Major Dhyan Chand Stadiums will be built in each blocks of Udaipur) ताराचंद मीणा ने वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है. उदयपुर राजस्थान में पहला जिला बन गया है, जहां सभी ब्लॉक्स के लिए स्टेडियम के लिए भूमि का चयन कर निर्माण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. कलेक्टर ताराचंद मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश के निर्देशानुसार खेल प्रतिभाओं को निखारने, तराशने और उपयुक्त मंच उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है. जल्द ही सभी ब्लॉक्स में मेजर ध्यानचंद स्टेडियम खिलाडि़यों के लिए तैयार हो जाएंगे.
60 पंचायतों को मिनी स्टेडियम की सौगात: जिला कलेक्टर मीणा ने बताया कि उदयपुर आदिवासी अंचल और ग्रामीण क्षेत्र की बहुलता वाला जिला है. यहां की ग्रामीण प्रतिभाएं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम रौशन करें, इसके लिए यहां खेल मैदानों को विकसित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिले के समस्त 20 ब्लॉक्स में मेजर ध्यानचंद स्टेडियम (Mini stadiums in Udaipur) के अतिरिक्त 60 ग्राम पंचायतों में मिनी खेल स्टेडियम भी बनाए जा रहे हैं. इसके लिए वित्तीय स्वीकृति जिला परिषद के माध्यम से जारी की जा चुकी है.
खिलाडि़यों को जल्द मिलेगा मंच: कलेक्टर मीणा ने बताया कि (Major Dhyan Chand Stadiums in Udaipur) ये खेल मैदान ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों और ग्राम पंचायत की भूमि पर बनाए जा रहे हैं. इस संबंध में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मयंक मनीष एवं नरेगा के अधिशाषी अभियंता संजय जैन को स्टेडियम निर्माण और खेल सुविधाओं के विस्तार संबंधी कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कर, जल्द ये सौगात उदयपुर की खेल प्रतिभाओं को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें-करोड़ों की लागत से उदयपुर में बनेगा हॉकी स्टेडियम
स्टेडियम में मिलेगी सभी खेलों की सुविधाएं: जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर बनाए जा रहे स्टेडियम में 10 से 15 बीघा भूमि पर 400 मीटर एथलेटिक ट्रैक, ट्रैक के मध्य सीमेंट क्रिकेट विकेट, फुटबॉल मैदान, बॉलीवाल कोर्ट, कबड्डी कोर्ट, खो-खो कोर्ट, तीरंदाजी रेंज, सीसी बॉस्केटबॉल कोर्ट, जल व्यवस्था, बिजली व्यवस्था एवं सुलभ आदि सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर 4 से 5 बीघा भूमि पर 200 मीटर एथलेटिक्स ट्रैक, मध्य में सीसी क्रिकेट विकेट, फुटबॉल मैदान, वॉलीबॉल कोर्ट, कबड्डी और खो-खो कोर्ट, तीरंदाजी रेंज सहित पानी-बिजली, सुलभ आदि की सुविधाएं रहेगी. कलेक्टर ने इन स्टेडियम के निर्माण संबंधी समस्त गतिविधियों की मॉनिटरिंग और कार्य सम्पादन के लिए जिला खेल अधिकारी हुसैन को दायित्व सौंपा है. जिला खेल अधिकारी जिला परिषद एवं अन्य संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए इस कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करेंगे.