उदयपुर. जिले के लिए सोमवार सुबह एक दुखद खबर आई. बिहार (Bihar) के पूर्णिया (Purnia) में लोहे के पाइप से भरा ट्रोला भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया. सड़क हादसे (Road Accident) में राजस्थान के उदयपुर निवासी 8 लोगों की मौत हो गई जो मजदूरी करने के लिए थे. हादसा जलालगढ़ थाना के एनएच 57 पर हुआ है जिसमें 8 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई थी. हादसे के बाद सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर शोक संवेदना व्यक्त की. साथ ही मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2-2 लाख रुपए के मुआवजा की घोषणा (CM Gehlot announced compensation of Rs 2 lakh) की.
सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट (CM Ashok Gehlot Tweet) कर कहा कि बिहार के पूर्णिया में सड़क हादसे में उदयपुर के 8 लोगों की मृत्यु का समाचार दुखद है. मैं ईश्वर से सभी मृतकों की आत्मा को शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं. साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2-2 लाख रुपए के मुआवजा की घोषणा की.
-
बिहार के पूर्णिया में सड़क हादसे में उदयपुर के 8 लोगों की मृत्यु का समाचार दुखद है। मैं ईश्वर से सभी मृतकों की आत्मा को शान्ति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं। सभी मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2-2 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बिहार के पूर्णिया में सड़क हादसे में उदयपुर के 8 लोगों की मृत्यु का समाचार दुखद है। मैं ईश्वर से सभी मृतकों की आत्मा को शान्ति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं। सभी मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2-2 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 23, 2022बिहार के पूर्णिया में सड़क हादसे में उदयपुर के 8 लोगों की मृत्यु का समाचार दुखद है। मैं ईश्वर से सभी मृतकों की आत्मा को शान्ति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं। सभी मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2-2 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 23, 2022
पढ़ें- बिहार के पूर्णिया में ट्रक पलटा, राजस्थान के 8 मजदूरों की मौत
दरअसल, सोमवार सुबह करीब 3:30 बजे त्रिपुरा के अगरतला से एक पाइप लदा ट्रक जम्मू जा रहा था. ट्रक के ऊपर 15 मजदूर सोए हुए थे. अचानक जलालगढ़ थाना की सीमा काली मंदिर के पास ट्रक पलट गया, जिसमें 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक ड्राइवर की आंख लगने की वजह से ये दर्दनाक हादसा हुआ है.
गांव में होगा अंतिम संस्कार: मृतकों के शव को उदयपुर लाने के लिए उदयपुर प्रशासन की ओर से वार्ता की गई है. अब सभी मृतकों को उनके पैतृक गांव ले जाकर अंतिम संस्कार किया जाएगा.