उदयपुर. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को डबोक हवाई अड्डे पर पहुंचे. गांधी यहां से हेलीकॉप्टर के माध्यम से मध्य प्रदेश में 3 चुनावी सभाओं को संबोधित करने के लिए रवाना हो गए. इससे पहले कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं ने राहुल गांधी से मुलाकात की और उनसे आदिवासी क्षेत्रों की समस्या को लेकर एक पत्र सौंपाकर समाधान की मांग की.
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मध्य प्रदेश जाने से पहले ट्रांजित विजिट के तहत उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे पर पहुंचे. एयरपोर्ट पर सीडब्ल्यूसी सदस्य रघुवीर मीणा, उदयपुर देहात के जिला अध्यक्ष लालसिंह झाला, पूर्व विधायक सज्जन कटारा, विवेक कटारा, राजसमंद जिला अध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर ने राहुल गांधी से मुलाकात की.
इस दौरान रघुवीर मीणा ने राहुल गांधी को आदिवासी लोगों से जुड़ी एक समस्या की चिट्ठी भी दी और मध्यप्रदेश और राजस्थान के आदिवासियों के लिए जल्द ही इस पर काम करने की विनती भी की. बता दें कि राहुल गांधी मध्य प्रदेश में 3 चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे इससे पहले वे खास विमान से उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे पर पहुंचे जहां से वे मध्यप्रदेश के लिए रवाना हो गए.