उदयपुर. शहर सोमवार को विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कांग्रेसी नेताओं पर जमकर निशाना साधा. कटारिया जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को आरसीए अध्यक्ष बनाने पर कटाक्ष किया तो उदयपुर के पूर्व सांसद और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य रघुवीर मीणा को भी निशाने पर लेते हुए उन पर परिवारवाद की राजनीति करने का आरोप लगाया.
बता दें कि गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि पहले रघुवीर मीणा के पिताजी चुनाव लड़ते थे. जब वह भगवान को प्यारे हो गए तो रघुवीर मीणा चुनाव लड़ने लगे, जब रघुवीर मीणा को सांसद बनना था तो उन्होंने अपनी पत्नी बसंती को चुनाव लड़ाया और जब बसंती देवी को चुनाव नहीं लड़ना था तब एक बार फिर रघु मीणा चुनाव लड़ रहे हैं. मुझे लगता है रघुवीर मीणा यह भूल गए कि उनके परिवार को जिताने के लिए कई आदिवासी युवाओं ने अपनी जी जान लगा दी और वह आज भी उसी स्थान पर हैं. जबकि भाजपा में ऐसा नहीं होता भाजपा में आम कार्यकर्ता को तरजीह दी जाती है चाहे वह गरीब हो या फिर अमीर उसकी योग्यता देख पार्टी उसको मौका देती है.
पढ़ेंः भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया के फिर विवादित बोल, राहुल गांधी को निशाने पर लिया
बता दें कि इससे पहले गुलाब चंद कटारिया उदयपुर के कांग्रेसी नेताओं को लेकर पूर्व में भी परिवारवाद के आरोप लगा चुके हैं. इससे पहले कटारिया नहीं गिरजा व्यास परिवार के साथ ही कटारा परिवार पर भी निशाना साधा था और अब एक बार फिर उदयपुर कांग्रेस में अपनी पहचान रखने वाले रघुवीर मीणा पर कटारिया ने निशाना साधा है. ऐसे में देखना होगा कटारिया के इस बयान का कांग्रेस पार्टी की नेता किस तरह पलटवार करते हैं.