उदयपुर. देश-दुनिया में बढ़ते कोरोना वायरस के खतरे को रोकने के लिए सरकार द्वारा कई कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. राजस्थान में भी इसी कड़ी में लॉक डाउन और धारा 144 लागू की गई है ताकि सभी लोग अपने घरों में रहे और कोरोना वायरस के संक्रमण को और अधिक फैलने से रोका जा सके. बावजूद इसके अभी प्रदेश में कई मनचले ऐसे हैं जो लापरवाही बरत रहे हैं और सड़कों पर घूम आम लोगों की जान जोखिम में डाल रहे हैं.
ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है लेक सिटी उदयपुर में जहां प्रदेश सरकार द्वारा धारा 144 लागू होने के बावजूद भी मनचले सड़कों पर घूम टाइम पास करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं इस लापरवाही पर उदयपुर पुलिस सख्ती से पेश आ रही है और अकेले बुधवार को पुलिस ने 100 से अधिक मनचलों पर कार्रवाई की. जबकि शहर में कई इलाकों पर लाठीचार्ज कर लापरवाह लोगों को घर भेजा गया है.
पढ़ेंः covid 19: जयपुर में संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान कर्फ्यू जैसा माहौल, पुलिस को करनी पड़ रही मशक्कत
बता दें कि राजस्थान में 31 मार्च तक लॉग डाउन के आदेश थे. जिसके बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल तक इसे बढ़ा दिया है. ऐसे में हम सबको जरूरत है, कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए हम अपने घर में सुरक्षित रहें क्योंकि बचाव ही उपचार है.