उदयपुर. स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 का परिणाम तो भले ही जारी हो गया है, लेकिन उदयपुर नगर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारियों को शुरू कर दिया गया है. मंगलवार को उदयपुर की सफाई समिति की अहम बैठक का आयोजन किया गया. बैठक सफाई समिति अध्यक्ष और उपमहापौर पारस सिंघवी के नेतृत्व में हुई बैठक में फैसला लिया गया कि उदयपुर की रैंक को स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में टॉप 10 शहरों में शामिल करने के लिए अभी से कार्य शुरू किया जाएगा.
बैठक में फैसला लिया गया कि उदयपुर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण के साथ ही मैकेगनाइज स्वीपिंग और नाइट स्वीपिंग को भी शुरू किया जाएगा. इसके साथ ही अब उदयपुर के सफाई कर्मचारियों को विशेष वर्दी और आवश्यक उपकरण दिए जाएंगे, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या ना हो और वह पूरी मुस्तैदी के साथ शहर को स्वच्छ और सुंदर रख सके.
पढ़ें- अब भी जारी है बीजेपी का हल्ला बोल, बुधवार को पूनिया के नेतृत्व में राज्यपाल को सौंपा जाएगा ज्ञापन
आपको बता दें कि उदयपुर स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में देश में 54वें स्थान पर आया था. पिछले साल के मुकाबले उदयपुर नए साल अपनी रैंक में सुधार किया था. वहीं अब उदयपुर स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में देश के टॉप टेन शहरों में आने के प्रयास में जुट गया है. ऐसे में देखना होगा उदयपुर नगर निगम शहर की सफाई व्यवस्था में कितना परिवर्तन कर पाता है.