उदयपुर: भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 77 वीं जयंती पर उदयपुर में परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने श्रद्धासुमन अर्पित किए. उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी को घेरा और केन्द्र सरकार की नाकामियां गिनाईं. कार्यक्रम में उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास, राजस्थान सरकार के मंत्री अर्जुन बामणिया भी मौजूद रहे.
सद्भावना दिवस पर पायलट-डोटासरा दिखे एक साथ! भूतपूर्व PM की शॉर्ट फिल्म हुई लॉन्च
इनकी नीति और नीयत ठीक नहीं: इस बीच मीडिया से बातचीत करते हुए परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने राजीव गांधी के योगदान को सराहा और वर्तमान सरकार की नीति और नीयत पर प्रहार किया. राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम क्यों बदला इसे लेकर भी सवाल उठाया.
जनता त्रस्त और गायब है सुपरमैन! : मंत्री ने जनता की दिक्कतों का जिक्र किया. बताया कैसे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही बेतहाशा वृद्धि से जनता परेशान है. इस दौरान उन्होंने सुपरमैन की गैर मौजूदगी को खलने वाला करार दिया. कहा जनता त्रस्त है लेकिन सुपरमैन गायब है.
ये तो धोखा यात्रा है: जन आशीर्वाद यात्रा को मंत्री ने धोखा यात्रा करार दिया. कोरोना काल की विसंगतियां गिनाईं. बताया कैसे इस दौरान लोगों ने लाशों को तैरते देखा. ऑक्सीजन के अभाव में अपनों को आंखों के सामने दम तोड़ते देखा. ऐसे में जन आशीर्वाद का कोई मतलब नहीं है. ये जनता के साथ धोखा है. खाचरियावास ने भरोसे के साथ कहा कि जनता अब कांग्रेस के साथ है.