ETV Bharat / city

उदयपुर : पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान संपन्न...कोरोना प्रोटोकॉल की हुई पालना - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

उदयपुर में पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. मतदान को लेकर जिला प्रशासन सजग और सक्रिय रहा. वहीं, मतदान केद्रों पर कोरोना प्रोटोकॉल की पालना हुई.

Rajasthan Panchayati Raj Election 2020, राजस्थान पंचायती राज चुनाव 2020
पंचायत चुनाव में कोरोना प्रोटोकॉल की पालना
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 10:36 PM IST

उदयपुर. जिले में पंचायत आम चुनाव 2020 के तृतीय चरण में 6 पंचायत समितियों में मंगलवार को मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. जिला निर्वाचन अधिकारी चेतन देवड़ा ने बताया कि तीसरे चरण में जिले की मावली, कुराबड़, भीण्डर, वल्लभनगर, बड़गांव और गिर्वा पंचायत समिति में 122 पंचायत समिति सदस्य और 12 जिला परिषद सदस्यों का भाग्य ईवीएम में कैद हो चुका है.

सभी मतदान केद्रों पर लोकतंत्र के प्रति खासा उत्साह देखा गया. महिलाओं की टोली और युवाओं का हुजूम मतदान के प्रति अपना दायित्व निभाता दिखाई दिया. शहर की आस-पास की ग्राम पंचायतों में चुनाव होने से शहर में भी चुनावी माहौल का असर दिखाई दिया. गांवों की चौपालों पर वृद्धजनों का समूह मतदान के प्रति उत्साहित दिखा. वहीं वरिष्ठजन और दिव्यांग मतदाता भी अपना फर्ज निभाने में आगे रहे. सर्दी के मौसम को देखते हुए मतदान ने धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ी. ग्रामीण अंचल में हर वर्ग मतदान को लेकर उत्साहित दिखा.

कोरोना प्रोटोकॉल की हुई पालना...

कोरोना महामारी के दृष्टिगत मतदाताओं ने कोविड-19 की गाइडलाइन और प्रोटोकॉल की पालना करते हुए मताधिकार का प्रयोग किया. राज्य सरकार और जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सभी मतदान केंद्रों पर कोविड-19 की गाइडलाइन और प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना सुनिश्चित की गई. मतदान केद्रों पर मास्क पहनकर आए मतदाताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ मतदान किया.

जिला कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी चेतन देवड़ा के निर्देशानुसार तृतीय चरण मतदान के दौरान भी मतदान केंद्रों पर दिव्यांग, वरिष्ठजन मतदाताओं को सुगम मतदान कराने, सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग में राजस्थान राज्य भारत स्काउट और गाइड मंडल मुख्यालय उदयपुर के सर्विस वालियंटर्स स्काउट्स और गाइड की सेवाएं सराहनीय रही.

पढे़ं- जयपुर : सरकार के आदेश के बाद भी कंटेनमेंट जोन में नहीं लग रहा Lockdown...

सीओ स्काउट सुरेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि वरिष्ठजन और दिव्यांग मतदाताओं को व्हील चौयर्स से मतदान केंद्र के मुख्य द्वार से मतदान कक्ष के बाहर तक लाने-ले जाने, सैनिटाइजर का उपयोग करने, मतदाताओं को कतारबद्ध कराने सहित सोशल डिस्टेंसिंग की अनिवार्यतः पालना सुनिश्चित करने के लिए विनम्रता पूर्वक अपील कर सराहनीय सेवाएं दी.

उदयपुर. जिले में पंचायत आम चुनाव 2020 के तृतीय चरण में 6 पंचायत समितियों में मंगलवार को मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. जिला निर्वाचन अधिकारी चेतन देवड़ा ने बताया कि तीसरे चरण में जिले की मावली, कुराबड़, भीण्डर, वल्लभनगर, बड़गांव और गिर्वा पंचायत समिति में 122 पंचायत समिति सदस्य और 12 जिला परिषद सदस्यों का भाग्य ईवीएम में कैद हो चुका है.

सभी मतदान केद्रों पर लोकतंत्र के प्रति खासा उत्साह देखा गया. महिलाओं की टोली और युवाओं का हुजूम मतदान के प्रति अपना दायित्व निभाता दिखाई दिया. शहर की आस-पास की ग्राम पंचायतों में चुनाव होने से शहर में भी चुनावी माहौल का असर दिखाई दिया. गांवों की चौपालों पर वृद्धजनों का समूह मतदान के प्रति उत्साहित दिखा. वहीं वरिष्ठजन और दिव्यांग मतदाता भी अपना फर्ज निभाने में आगे रहे. सर्दी के मौसम को देखते हुए मतदान ने धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ी. ग्रामीण अंचल में हर वर्ग मतदान को लेकर उत्साहित दिखा.

कोरोना प्रोटोकॉल की हुई पालना...

कोरोना महामारी के दृष्टिगत मतदाताओं ने कोविड-19 की गाइडलाइन और प्रोटोकॉल की पालना करते हुए मताधिकार का प्रयोग किया. राज्य सरकार और जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सभी मतदान केंद्रों पर कोविड-19 की गाइडलाइन और प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना सुनिश्चित की गई. मतदान केद्रों पर मास्क पहनकर आए मतदाताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ मतदान किया.

जिला कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी चेतन देवड़ा के निर्देशानुसार तृतीय चरण मतदान के दौरान भी मतदान केंद्रों पर दिव्यांग, वरिष्ठजन मतदाताओं को सुगम मतदान कराने, सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग में राजस्थान राज्य भारत स्काउट और गाइड मंडल मुख्यालय उदयपुर के सर्विस वालियंटर्स स्काउट्स और गाइड की सेवाएं सराहनीय रही.

पढे़ं- जयपुर : सरकार के आदेश के बाद भी कंटेनमेंट जोन में नहीं लग रहा Lockdown...

सीओ स्काउट सुरेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि वरिष्ठजन और दिव्यांग मतदाताओं को व्हील चौयर्स से मतदान केंद्र के मुख्य द्वार से मतदान कक्ष के बाहर तक लाने-ले जाने, सैनिटाइजर का उपयोग करने, मतदाताओं को कतारबद्ध कराने सहित सोशल डिस्टेंसिंग की अनिवार्यतः पालना सुनिश्चित करने के लिए विनम्रता पूर्वक अपील कर सराहनीय सेवाएं दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.