उदयपुर. जिले की खेरवाड़ा थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. बता दें कि पुलिस ने प्रतिबंधित खैर की लकड़ी ले जा रहे एक ट्रक को पकड़ा. इस दौरान ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें से करीब 15 लाख रुपए बाजार मूल्य की खैर की लकड़ी बरामद की गई. जिसपर पुलिस ने ट्रक चालक और खलासी दोनों को गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि लॉकडाउन का फायदा उठाकर यह लोग सरकारी पास लगाकर लंबे समय से तस्करी कर रहे थे. ऐसे में मुखबिर से मिली सूचना के बाद उदयपुर की खेरवाड़ा थाना पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. बता दें कि ये आरोपी ट्रक पर अति आवश्यक वस्तुओं की वितरण का पास लगाकर इस तस्करी को अंजाम दे रहे थे.
यह भी पढ़ेंः BJP के समर्थन में खुलकर उतरे गहलोत के मंत्री...कहा- SHO विष्णुदत्त सुसाइड मामले की हो CBI जांच
आपको बता दें कि खैर की लकड़ी का इस्तेमाल पान मसाला और गुटखा जैसे उत्पाद बनाने में किया जाता है. वहीं खेरवाड़ा थाना इलाका उदयपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों में आता है. ऐसे में यहां से अन्य राज्यों में पिछले लंबे समय से इस तरह की तस्करी को अंजाम दिया जा रहा था. जिसपर पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के बाद कार्रवाई की. फिलहाल, पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.