ETV Bharat / city

लॉकडाउनः उदयपुर में हो रही खैर की तस्करी, पुलिस ने 15 लाख रुपए की लकड़ी के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : May 29, 2020, 5:50 PM IST

कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन 4 लागू है, लेकिन इस लॉकडाउन में भी कुछ लोग गलत हरकतें करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला उदयपुर में भी सामने आया. जहां पर सरकारी पास का दुरुपयोग कर तस्करों द्वारा खैर की लकड़ी की तस्करी की जा रही थी. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 15 लाख रुपए की लकड़ी के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

udaipur news, rajasthan news, hindi news
खैर की लकड़ी की तस्करी पर पुुलिस की कार्रवाई

उदयपुर. जिले की खेरवाड़ा थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. बता दें कि पुलिस ने प्रतिबंधित खैर की लकड़ी ले जा रहे एक ट्रक को पकड़ा. इस दौरान ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें से करीब 15 लाख रुपए बाजार मूल्य की खैर की लकड़ी बरामद की गई. जिसपर पुलिस ने ट्रक चालक और खलासी दोनों को गिरफ्तार किया है.

खैर की लकड़ी की तस्करी पर पुुलिस की कार्रवाई

बताया जा रहा है कि लॉकडाउन का फायदा उठाकर यह लोग सरकारी पास लगाकर लंबे समय से तस्करी कर रहे थे. ऐसे में मुखबिर से मिली सूचना के बाद उदयपुर की खेरवाड़ा थाना पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. बता दें कि ये आरोपी ट्रक पर अति आवश्यक वस्तुओं की वितरण का पास लगाकर इस तस्करी को अंजाम दे रहे थे.

यह भी पढ़ेंः BJP के समर्थन में खुलकर उतरे गहलोत के मंत्री...कहा- SHO विष्णुदत्त सुसाइड मामले की हो CBI जांच

आपको बता दें कि खैर की लकड़ी का इस्तेमाल पान मसाला और गुटखा जैसे उत्पाद बनाने में किया जाता है. वहीं खेरवाड़ा थाना इलाका उदयपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों में आता है. ऐसे में यहां से अन्य राज्यों में पिछले लंबे समय से इस तरह की तस्करी को अंजाम दिया जा रहा था. जिसपर पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के बाद कार्रवाई की. फिलहाल, पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

उदयपुर. जिले की खेरवाड़ा थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. बता दें कि पुलिस ने प्रतिबंधित खैर की लकड़ी ले जा रहे एक ट्रक को पकड़ा. इस दौरान ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें से करीब 15 लाख रुपए बाजार मूल्य की खैर की लकड़ी बरामद की गई. जिसपर पुलिस ने ट्रक चालक और खलासी दोनों को गिरफ्तार किया है.

खैर की लकड़ी की तस्करी पर पुुलिस की कार्रवाई

बताया जा रहा है कि लॉकडाउन का फायदा उठाकर यह लोग सरकारी पास लगाकर लंबे समय से तस्करी कर रहे थे. ऐसे में मुखबिर से मिली सूचना के बाद उदयपुर की खेरवाड़ा थाना पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. बता दें कि ये आरोपी ट्रक पर अति आवश्यक वस्तुओं की वितरण का पास लगाकर इस तस्करी को अंजाम दे रहे थे.

यह भी पढ़ेंः BJP के समर्थन में खुलकर उतरे गहलोत के मंत्री...कहा- SHO विष्णुदत्त सुसाइड मामले की हो CBI जांच

आपको बता दें कि खैर की लकड़ी का इस्तेमाल पान मसाला और गुटखा जैसे उत्पाद बनाने में किया जाता है. वहीं खेरवाड़ा थाना इलाका उदयपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों में आता है. ऐसे में यहां से अन्य राज्यों में पिछले लंबे समय से इस तरह की तस्करी को अंजाम दिया जा रहा था. जिसपर पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के बाद कार्रवाई की. फिलहाल, पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.