ETV Bharat / city

Police Arrested Shopkeeper: सवीना कृषि मंडी में दुकान गिरने के मामले में पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज - police arrested shopkeeper

उदयपुर में एक दुकान की छत गिरने से तीन की मौत के मामले में पुलिस ने दुकान के बगल में दुकान का निर्माण करवा रहे व्यक्ति और ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कारवाई शुरू (Police arrested 2 people in shop collapse case in udaipur) की.

Police Arrested Shopkeeper
सवीना कृषि मंडी में दुकान गिरने के मामले में पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज
author img

By

Published : Jun 9, 2022, 8:22 PM IST

उदयपुर. शहर के सवीना थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दुकान की छत गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. अब इस पूरे मामले को लेकर प्रशसान एक्शन में आया है. उदयपुर के सवीना कृषि मंडी में दुकान की छत गिरने के मामले में पुलिस ने दुकान मालिक और निर्माणाधीन दुकान के ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने दोनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज (Police arrested 2 people in shop collapse case in udaipur) किया है.

थाना अधिकारी रामसुमेर मीणा ने बताया कि हादसे की बाद पुलिस की जांच में जो तथ्य सामने आए. उसी के आधार पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि दुकान नंबर 11 के मालिक विनय और दुकान के निर्माण के लिए नींव खुदवा रहे ठेकेदार शक्ति सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. ऐसे में दोनों के खिलाफ पुलिस की ओर से गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया. फिलहाल प्रशासन के लोग इस पूरे मामले की जांच में जुटे (Police arrested 2 people in shop collapse case in udaipur) हुए हैं.

तीन लोगों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया: हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई थी, गुरुवार को तीनों का एमबी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. उसके बाद मृतकों के शवों को परिजनों को सुपुर्द किया गया. सिविल डिफेंस की टीम ने गुरुवार को दिन भर घटना स्थल पर सर्च किया. वहीं रेस्क्यू के दौरान करीब 2 लाख 50 हजार रुपए नकद टीम को मिले. टीम के सदस्यों ने ईमानदारी दिखाते हुए उन्हें प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में दुकान वाली के परिजनों को दीए हैं.

पढ़ें. Shop Wall Collapse In Dholpur : भरभरा कर गिरी दुकान की दीवार, 3 बच्चों सहित महिला मलबे में दबी

यह था मामला: सवीना कृषि मंडी में दुकान नंबर 10 विनायक ट्रेडिंग की छत अचानक भरभरा कर गिर गई थी. क्योंकि दुकान नंबर 11 में निर्माण कार्य चल रहा था ऐसे में दुकान के बगल में गहरी नींव खोदी जा रही थी. जिसके चलते दुकान नंबर 10 के दीवार पर दबाव पड़ा और उसकी छत गिर (3 people died after shop collapsed in udaipur) गई.

उदयपुर. शहर के सवीना थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दुकान की छत गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. अब इस पूरे मामले को लेकर प्रशसान एक्शन में आया है. उदयपुर के सवीना कृषि मंडी में दुकान की छत गिरने के मामले में पुलिस ने दुकान मालिक और निर्माणाधीन दुकान के ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने दोनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज (Police arrested 2 people in shop collapse case in udaipur) किया है.

थाना अधिकारी रामसुमेर मीणा ने बताया कि हादसे की बाद पुलिस की जांच में जो तथ्य सामने आए. उसी के आधार पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि दुकान नंबर 11 के मालिक विनय और दुकान के निर्माण के लिए नींव खुदवा रहे ठेकेदार शक्ति सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. ऐसे में दोनों के खिलाफ पुलिस की ओर से गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया. फिलहाल प्रशासन के लोग इस पूरे मामले की जांच में जुटे (Police arrested 2 people in shop collapse case in udaipur) हुए हैं.

तीन लोगों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया: हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई थी, गुरुवार को तीनों का एमबी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. उसके बाद मृतकों के शवों को परिजनों को सुपुर्द किया गया. सिविल डिफेंस की टीम ने गुरुवार को दिन भर घटना स्थल पर सर्च किया. वहीं रेस्क्यू के दौरान करीब 2 लाख 50 हजार रुपए नकद टीम को मिले. टीम के सदस्यों ने ईमानदारी दिखाते हुए उन्हें प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में दुकान वाली के परिजनों को दीए हैं.

पढ़ें. Shop Wall Collapse In Dholpur : भरभरा कर गिरी दुकान की दीवार, 3 बच्चों सहित महिला मलबे में दबी

यह था मामला: सवीना कृषि मंडी में दुकान नंबर 10 विनायक ट्रेडिंग की छत अचानक भरभरा कर गिर गई थी. क्योंकि दुकान नंबर 11 में निर्माण कार्य चल रहा था ऐसे में दुकान के बगल में गहरी नींव खोदी जा रही थी. जिसके चलते दुकान नंबर 10 के दीवार पर दबाव पड़ा और उसकी छत गिर (3 people died after shop collapsed in udaipur) गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.