उदयपुर. कोरोना संक्रमण के कारण लगाए गए लॉकडाउन में गरीबों के सामने खाने की समस्या खड़ी हो गई है. बढ़ते संक्रमण के इस दौर में सरकार की ओर से आम आदमी की मदद के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. लेकिन राजस्थान के उदयपुर में सरकार की कोशिशें भी विफल होती नजर आ रही है.
कोरोना संक्रमण के इस दौर में भी उदयपुर के ग्रामीण इलाकों में अब तक गरीब और जरूरतमंद लोगों तक राशन नहीं पहुंच पा रहा है. ऐसे में उदयपुर के ग्रामीण इलाके सेठजी की कुंडल में बड़ी संख्या में लोगों उचित मुल्य की दुकान के बाहर एकत्रित होकर राशन डीलर के खिलाफ प्रदर्शन कर दिया. वहीं, अब इस पूरे मामले पर उदयपुर ग्रामीण विधायक ने भी सरकार से कार्रवाई की मांग की है.
ये पढ़ें: 3 महीने से नहीं हुई उदयपुर नगर निगम की बैठक
बता दें कि, उदयपुर के बलीचा इलाके में सेठजी की कुंडल क्षेत्र में लंबे समय से ग्रामीणों को राशन नहीं मिल पाया है. ऐसे में बुधवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण राशन की दुकान के बाहर इकट्ठा हो गए और राशन की मांग करने लगे. जबकि सरकार की ओर से जरूरतमंद लोगों को रियायती दरों पर और मुफ्त में राशन उपलब्ध करवाया जाता है. उदयपुर के ग्रामीण इलाकों में यह राशन आम जनता तक नहीं पहुंच पा रहा. संक्रमण के इस दौर में ग्रामीण दो जून की रोटी के लिए भी परेशान है.
वहीं इस पूरे मामले पर अब उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने भी उदयपुर की कलेक्टर आनंदी को पत्र लिखा है. साथ ही सरकार से भी लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों और राशन डीलर पर कार्रवाई की मांग की है.