ETV Bharat / city

उदयपुर के ग्रामीणों तक नहीं पहुंच रहा राशन, विधायक ने सरकार से लगाई गुहार

प्रदेश में जारी लॉकडाउन के बीच सरकार की ओर से गरीब और जरूरतमंद लोगों को राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है. लेकिन उदयपुर के ग्रामीण इलाकों में जरूरतमदों को अब तक राशन नहीं मिल रहा है. इसको लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को राशन डीलर के खिलाफ प्रदर्शन किया. वहीं उदयपुर ग्रामीण विधायक ने भी सरकार और प्रशासन को पत्र लिखा है.

ration distribution in rural udaipur, उदयपुर में राशन वितरण, Udaipur news
ग्रामीणों तक नहीं पहुंच रहा राशन
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 10:15 PM IST

उदयपुर. कोरोना संक्रमण के कारण लगाए गए लॉकडाउन में गरीबों के सामने खाने की समस्या खड़ी हो गई है. बढ़ते संक्रमण के इस दौर में सरकार की ओर से आम आदमी की मदद के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. लेकिन राजस्थान के उदयपुर में सरकार की कोशिशें भी विफल होती नजर आ रही है.

ग्रामीणों तक नहीं पहुंच रहा राशन

कोरोना संक्रमण के इस दौर में भी उदयपुर के ग्रामीण इलाकों में अब तक गरीब और जरूरतमंद लोगों तक राशन नहीं पहुंच पा रहा है. ऐसे में उदयपुर के ग्रामीण इलाके सेठजी की कुंडल में बड़ी संख्या में लोगों उचित मुल्य की दुकान के बाहर एकत्रित होकर राशन डीलर के खिलाफ प्रदर्शन कर दिया. वहीं, अब इस पूरे मामले पर उदयपुर ग्रामीण विधायक ने भी सरकार से कार्रवाई की मांग की है.

ये पढ़ें: 3 महीने से नहीं हुई उदयपुर नगर निगम की बैठक

बता दें कि, उदयपुर के बलीचा इलाके में सेठजी की कुंडल क्षेत्र में लंबे समय से ग्रामीणों को राशन नहीं मिल पाया है. ऐसे में बुधवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण राशन की दुकान के बाहर इकट्ठा हो गए और राशन की मांग करने लगे. जबकि सरकार की ओर से जरूरतमंद लोगों को रियायती दरों पर और मुफ्त में राशन उपलब्ध करवाया जाता है. उदयपुर के ग्रामीण इलाकों में यह राशन आम जनता तक नहीं पहुंच पा रहा. संक्रमण के इस दौर में ग्रामीण दो जून की रोटी के लिए भी परेशान है.

वहीं इस पूरे मामले पर अब उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने भी उदयपुर की कलेक्टर आनंदी को पत्र लिखा है. साथ ही सरकार से भी लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों और राशन डीलर पर कार्रवाई की मांग की है.

उदयपुर. कोरोना संक्रमण के कारण लगाए गए लॉकडाउन में गरीबों के सामने खाने की समस्या खड़ी हो गई है. बढ़ते संक्रमण के इस दौर में सरकार की ओर से आम आदमी की मदद के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. लेकिन राजस्थान के उदयपुर में सरकार की कोशिशें भी विफल होती नजर आ रही है.

ग्रामीणों तक नहीं पहुंच रहा राशन

कोरोना संक्रमण के इस दौर में भी उदयपुर के ग्रामीण इलाकों में अब तक गरीब और जरूरतमंद लोगों तक राशन नहीं पहुंच पा रहा है. ऐसे में उदयपुर के ग्रामीण इलाके सेठजी की कुंडल में बड़ी संख्या में लोगों उचित मुल्य की दुकान के बाहर एकत्रित होकर राशन डीलर के खिलाफ प्रदर्शन कर दिया. वहीं, अब इस पूरे मामले पर उदयपुर ग्रामीण विधायक ने भी सरकार से कार्रवाई की मांग की है.

ये पढ़ें: 3 महीने से नहीं हुई उदयपुर नगर निगम की बैठक

बता दें कि, उदयपुर के बलीचा इलाके में सेठजी की कुंडल क्षेत्र में लंबे समय से ग्रामीणों को राशन नहीं मिल पाया है. ऐसे में बुधवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण राशन की दुकान के बाहर इकट्ठा हो गए और राशन की मांग करने लगे. जबकि सरकार की ओर से जरूरतमंद लोगों को रियायती दरों पर और मुफ्त में राशन उपलब्ध करवाया जाता है. उदयपुर के ग्रामीण इलाकों में यह राशन आम जनता तक नहीं पहुंच पा रहा. संक्रमण के इस दौर में ग्रामीण दो जून की रोटी के लिए भी परेशान है.

वहीं इस पूरे मामले पर अब उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने भी उदयपुर की कलेक्टर आनंदी को पत्र लिखा है. साथ ही सरकार से भी लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों और राशन डीलर पर कार्रवाई की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.