उदयपुर. ग्रामीण इलाकों में लगातार पैंथर के हमले की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. पैंथर के आतंक से ग्रामीणों के साथ-साथ पशु और श्वाम भी परेशान हैं. उदयपुर के गोगुंदा क्षेत्र में एक बार फिर पैंथर का आतंक देखने को मिला.
पढ़ेंः उदयपुर: पैंथर ने 5 साल की बच्ची पर किया हमला, परिजनों ने बचाई जान
सोमवार को रात में पैंथर सड़कों पर खुलेआम घूमता हुआ सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिया है. पैंथर ने सड़क पर बैठे एक श्वान पर अचानक हमला कर दिया. यह पूरी घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
कमाल बस स्टैंड के पास सोमवार देर रात आबादी वाले इलाके में एक पैंथर ने सोए हुए श्वान पर हमला किया और अपने मुंह में दबोच कर भाग गया. जिसके बाद करीब 6 से 7 श्वान पैंथर के पीछे दौड़ पड़े. जिस वजह से पैंथर श्वान को छोड़कर भाग गया.
पढ़ेंः Viral Video: चिंकारा को बचाने के लिए हथियारबंद शिकारियों से भिड़ गया नाबालिग
पैंथर के इस हमले से लोगों में भय का माहौल है. पहले भी इस इलाके में पैंथर देखा गया था. जो इसी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था. अब इस पूरे मामले में वन विभाग क्या कार्रवाई करता है इसका लोगों को इंतजार है.