उदयपुर. जिले के सूरजपोल चौराहे पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट तहत किए जा रहे विकास कार्यों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को जिले के सूरजपोल इलाके के पार्षद गौरव प्रताप सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों ने चौराहे पर पहुंच विरोध प्रदर्शन किया.
इस दौरान सभी लोगों ने हस्ताक्षर कर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कर सूरजपोल चौराहे पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सर्किल को बड़ा करने कार्य को रोकने की भी मांग की. बता दें कि इससे पहले भी यहां सूरजपोल चौराहे प्रोजेक्ट के कार्य को रोकने और इस पूरे प्रोजेक्ट में संशोधन की मांग की गई थी, लेकिन इसमें अब तक कोई बदलाव नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें- जोधपुरः भोपालगढ़ के स्कूलों में पढ़ाया गया संविधान के प्रस्तावना का पाठ
इस पूरे मामले पर उदयपुर के स्थानीय विधायक और महापौर दोनों ने संशोधन की बात को स्वीकार किया है, लेकिन स्थानीय पार्षद और व्यापारियों ने अब इस प्रोजेक्ट को पूरी तरह से हटाने की मांग की है. ऐसे में अब देखना होगा स्थानीय पार्षद और आम व्यापारियों की इस मांग को कब तक पूरा किया जाता है.