उदयपुर. जिले में सड़क हादसों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. यहां बुधवार देर रात उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे (नेशनल हाईवे-8) पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक और ट्रेलर की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 2 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल पहुंचाएगा गया है.
बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक और ट्रेलर के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई. हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. सूचना मिलने के बाद टीडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इसके बाद रेस्क्यू अभियान शुरू किया.
पढ़ें: सड़क हादसा: ट्रेलर और कार की टक्कर में तीन युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर
टिड्डी थाना अधिकारी मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि मौके पर दो क्रेन बुलाकर ट्रक और ट्रेलर को अलग करके घायलों को बाहर निकाला गया. इस दौरान एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 2 घायल व्यक्तियों को उदयपुर रेफर किया गया. रात होने की वजह से रेस्क्यू अभियान में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. उन्होंने बताया कि आमने-सामने हुई टक्कर से दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. फिलहाल पुलिस दोनों वाहनों को सड़क से हटाने का काम कर रही है.