उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में कोरोना वायरस का संक्रमण दिन-ब-दिन भयावह होता जा रहा है. उदयपुर में गुरुवार को कोरोना वायरस से ग्रसित 15 नए संक्रमित मरीज सामने आए. उसके बाद में उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 827 पर पहुंच गई है.
चिकित्सा विभाग द्वारा सभी संक्रमित मरीजों को कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में आए लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोना वायरस जांच शुरू कर दी गई है. उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि शहर में अब एक बार फिर नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. ऐसे में आम जनता को और अधिक सावधान रहने की जरूरत है, ताकि कोरोना महामारी को समय रहते रोका जा सके.
यह भी पढ़ेंः Corona: उदयपुर में 5 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा 663
बता दें कि उदयपुर में जहां कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 827 पर पहुंच गई है. वहीं इनमें से अब तक 699 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 650 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. ऐसे में उदयपुर में अब सिर्फ 121 कोरोना वायरस के एक्टिव केस बचे हैं.