उदयपुर. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के परिवार के खिलाफ की गई टिप्पणी (Remarks made about Rahul Gandhis family by Assam CM) का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. प्रदेश में एनएसयूआई की ओर से असम के मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है. सोमवार को उदयपुर कलेक्ट्रेट के बाहर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पूरे मामले पर आक्रोश जताते हुए प्रदर्शन किया है.
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह की टिप्पणी असम के मुख्यमंत्री ने की है, ऐसे में उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. क्योंकि इस तरह की अमर्यादित भाषा स्वीकार नहीं की जाएगी. इसलिए प्रदेश भर में एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष के आह्वान पर विरोध प्रदर्शन (NSUI Protest Against Assam CM) किया जा रहा है.
एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री इस मामले में माफी नहीं मांगेंगे तो आने वाले समय में आंदोलन तेज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस तरह की भाषा शैली को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि व्यक्ति को अपनी कुर्सी की गरिमा के हिसाब से सोच-समझकर टिप्पणी करनी चाहिए.