उदयपुर. विभाग कार्यालय में आयोजित बैठक में डॉ. लट्टा ने टीएडी के अतिरिक्त आयुक्त डॉ. वीसी गर्ग के साथ अनुसूचित जनजाति संबंधित विषयों पर चर्चा की. उन्होंने मानव दुर्व्यवहार, बला श्रम, बाल श्रम का निषेध, शैक्षणिक संस्थाओं में सीटों के आरक्षण, आर्थिक संरक्षण, पांचवीं और छठी अनुसूचियों के कार्यकरण, जनजातीय क्षेत्रों में प्रशासन के स्तर को बढाने के लिए अनुदानों को निर्मुक्त करना एवं अनुसूचित जनजाति की विशिष्ट भाषा, लिपि, संस्कृति का संरक्षण, न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948 सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की.
पढ़ें : सिरोही में कच्चे घर में लगी आग, पालने में सो रही मासूम जिंदा जली
इस दौरान अतिरिक्त आयुक्त गर्ग ने जनजाति उत्थान के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी, अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों को दी जा रही कोचिंग को लेकर भी चर्चा की. वहीं, स्कूटी वितरण, छात्र गृह किराया योजना, प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण जनजाति प्रतिभावान छात्रों को छात्रवृत्ति, उच्च शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता के साथ ही खेल छात्रावासों में विशेष शिविर लगाकर हॉकी प्रशिक्षण आदि के बारे में बताया. बैठक में टीआरआई निदेशक गोविन्द सिंह राणावत, उपनिदेशक जितेन्द्र कुमार पाण्डे, उपायुक्त सुरेश खटीक आदि ने भी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी.