ETV Bharat / city

बेनीवाल की पायलट को सलाह, कहा- आप राजस्थान का मुख्यमंत्री मत बनिएगा, वरना ठीकरा फूटेगा सिर पर... - Rashtriya Loktantrik Party Strategy in Rajasthan

राजस्थान के विधानसभा चुनाव में अभी डेढ़ साल का समय बचा है, लेकिन प्रदेश की सियासी जमीन पर हलचल अभी से तेज है. भाजपा और कांग्रेस के साथ ही आरएलपी भी (Rashtriya Loktantrik Party Strategy in Rajasthan) जमीनी पकड़ और मजबूत करने में जुटी है. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बेनीवाल ने जहां राज्य की कांग्रेस से लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा, वहीं सचिन पायलट को सलाह भी दे डाली. सुनिए क्या कहा...

Hanuman Beniwal Big Statement
सांसद हनुमान बेनीवाल
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 8:15 PM IST

उदयपुर. प्रदेश में विधानसभा चुनाव में फिलहाल डेढ़ साल का समय बचा है. लेकिन राजनीतिक गलियारों से लेकर मैदान तक हर पार्टी अपने मोहरों को सेट करने में जुट गई हैं. राजस्थान के सत्ता का रास्ता कहे जाने वाले मेवाड़ में अपनी जमीन को स्थापित करने के लिए कांग्रेस और भाजपा के नेताओं के बाद आरएलपी भी मैदान में जुट गई है. राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का प्रवास मेवाड़ में लगातार जारी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के दौरे के बाद अब आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल मेवाड़ के दौरे पर हैं.

मंगलवार को उदयपुर पहुंचे हनुमान बेनीवाल ने आरएलपी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से अलग-अलग चर्चा की. इस दौरान उन्होंने चुनावी मंत्र दिए. इस बीच उदयपुर सर्किट हाउस में ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए (RLP Supremo Udaipur Visit) बेनीवाल ने प्रदेश के मुद्दों पर खुलकर अपनी राय जाहिर की. बेनीवाल ने मुख्यमंत्री गहलोत प्रदेश भाजपा और मोदी सरकार को भी आड़े हाथों लेने से नहीं चूके. साथ ही राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को भी बेनीवाल ने सीख दे डाली.

बेनीवाल का बड़ा बयान, सुनिए....

बेनीवाल ने कहा कि सचिन पायलट 30 साल का मिथक तोड़ने वाला बयान खुद जीतने के लिए कह रहे हैं. हर कोई नेता इसी तरह के बयान दे रहा है. राजस्थान में अन्य दल भी इसी तरह की जितने की बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की 10 से 12 सीटें आएंगी. बेनीवाल ने कहा कि मैं पायलट को सलाह (MP Beniwal Gave Advice to Sachin Pilot) देना चाहूंगा कि आप राजस्थान के मुख्यमंत्री बन मत जाना. क्योंकि आपका हश्र पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की तरह हो जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत यही चाहते हैं, राजस्थान का कोई दूसरा सीएम बने और उसके सर पर ठीकरा फुटे. उन्होंने कहा कि राजस्थान में आरएलपी बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाएगी.

भाजपा और कांग्रेस मिले-जुले रूप में कर रहे शासनः बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार और भाजपा मिले-जुले तरीके से राजस्थान में सरकार चलाने का काम कर रही हैं. ऐसे में आरएलपी आगामी दिनों में जोधपुर में गहलोत सरकार के खिलाफ बड़ी रैली करेगी. इसके बाद मेवाड़ में आरएलपी की बड़ी रैली होगी. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान की इस भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम किया जाएगा. क्योंकि राजस्थान में मुख्यमंत्री गहलोत और वसुंधरा राज का मिलाजुला खेल है. जिसके कारण राजस्थान में विकास और अन्य मुद्दे लगातार रसातल में समा रहे हैं. गहलोत सरकार के राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. लगातार प्रदेश में अपराध की घटनाएं बढ़ने के कारण राजस्थान कलंकित हो रहा है.

पढ़ें : हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में उठाई सड़कों को टोल मुक्त करने की मांग, कहा-टैक्स के बावजूद गड्ढों और जाम से नहीं मिल रही निजात

सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के कुलपति पर साधा निशानाः मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति पर बेनीवाल ने हमला बोलते हुए कहा कि कुलपति के कार्यप्रणाली के कारण उन पर मामला दर्ज हो गया. जिनकी कार्यशैली को लेकर कई सवाल विधानसभा में खड़े हुए हैं. लेकिन इसके बावजूद भी उनको कुलपति के पद पर बिठा रखा है. बेनीवाल ने कहा कि जिनका नाम ही अमेरिका सिंह हो, भारत में रहने वाला आदमी अपना नाम ही दूसरे देश से मिलता जुलता रखे. ऐसी चीजों को सरकार को रोकना चाहिए. इसलिए सरकार को इस विषय पर विशेष ध्यान देना चाहिए. क्योंकि कोई आदमी आने वाले दिनों में इस तरह के नाम रखने लगेंगे. भारत में स्वतंत्रता जरूर है. आने वाले दिनों में अगर कोई अपना नाम आतंकवादी संगठन से मिलने जुलने वाला रख लेगा. ऐसी चीजों को रोकने की जरूरत है. क्योंकि कोई पाकिस्तान और कोई अफगानिस्तान भी अपना नाम रख सकता है. ऐसे में कुलपति को पद से हटाया जाए इस विषय को लेकर राज्यपाल से चर्चा करेंगे.

राजस्थान में गहलोत सरकार जनता को लूटने में लगीः बेनीवाल ने राज्य की गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि राज्य की सरकार के विधायक और मंत्री लूट खसोट में लगे हुए हैं. क्योंकि मुख्यमंत्री गहलोत अपनी सरकार बचाना चाह रहे हैं तो दूसरी तरफ भाजपा राजस्थान में सरकार बनाने का जतन कर रही है. इसलिए भाजपा ऐसे विवाद लेकर आ रही है, जिससे विवाद बढ़े. भाजपा ने पिछले साढ़े तीन साल में ऐसा कोई आंदोलन नहीं किया है. जिससे भ्रष्टाचार और अन्य मुद्दों के खिलाफ कांग्रेस सरकार को घेरने का काम किया जा सके.

मेवाड़ में आरएलपी को किस तरह मजबूत करेंगेः बेनीवाल ने कहा कि हम लोग किसान आम आदमी की जनहित मुद्दों को लगातार उठा रहे हैं. ऐसे में हम लोग सत्ता में आने के लिए नहीं लड़ रहे हैं. क्योंकि हमने केंद्र की मोदी सरकार के साथ सत्ता में होने के बावजूद भी किसानों के मुद्दों को लेकर उन्हें छोड़ दिया. हम राजस्थान में व्यवस्था में बदलाव करना चाहते हैं. ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में हमें मेवाड़ से काफी उम्मीदें हैं. आरएलपी मजबूती के साथ बड़ी रैली करेगी जिसमें तमाम जनता की समस्याओं को लेकर आगे बढ़ा जाएगा.

पढ़ें : बेनीवाल ने गहलोत सरकार बोला हमला, कहा- प्रदेश की स्थिति खराब...महिला उत्पीड़न में नंबर वन होना चिंताजनक

मंदिर गिराने पर कांग्रेस सरकार दोषीः बेनीवाल ने कहा कि इतने प्राचीन मंदिर को गिराने के मामले में कांग्रेस सरकार दोषी है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी को भी इस पूरे मामले में यह नहीं भूलना चाहिए कि भाजपा की वसुंधरा सरकार ने जयपुर में 100 से ज्यादा मंदिर गिराए थे. ऐसे में बीजेपी किस मुंह से इस पूरे मामले को लेकर बड़ी-बड़ी बातें बोल रही है.

बेनीवाल ने प्रधानमंत्री को मोदी को घेराः बेनीवाल प्रदेश भाजपा के साथ केंद्र की मोदी सरकार को भी घेरने से नहीं चूके. उन्होंने कहा कि अभी तक प्रधानमंत्री मोदी ने कोई बड़ा तीर नहीं मारा है. क्योंकि चीन लगातार हमें आंखें दिखा रहा है. पाकिस्तान लगातार आतंकवादी गतिविधियां कर रहा है. हमारे सैनिक बड़ी संख्या में सीमा पर शहीद हो रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आने के बाद भी कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ. बेनीवाल ने आरोप लगाया कि मोदी हाथा जोड़ी करके सरकार चला रहे हैं. अगर प्रधानमंत्री मोदी में दम है तो पाकिस्तान को ठीक करके दिखाना चाहिए जिस तरह से रूस-यूक्रेन के साथ कर रहा है.

गहलोत राजस्थान में कमजोर मुख्यमंत्री साबित हुएः बेनीवाल ने मुख्यमंत्री गहलोत के इस्तीफे वाले बयान (Beniwal Alleged Gehlot Government) पर तंज कसते हुए कहा कि सोनिया गांधी के पास तो वैसे ही उनका इस्तीफा है. जब चाहे वे हटा सकती हैं. इस तरह के बयान मुख्यमंत्री गहलोत इसलिए दे रहे हैं, क्योंकि उनकी तबीयत ठीक नहीं है.

जोधपुर चुनाव में मुख्यमंत्री गहलोत के बेटे वैभव चुनाव हारने के बाद भी इस तरह की बातें कर रहे हैं. राजस्थान में सरकार गिरने और बचाने के बीच में उनकी ऐसी स्थिति नजर आ रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री गहलोत के विधायक लगातार भ्रष्टाचार में जुटे हुए हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री गहलोत चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं. अपने बेटे वैभव को स्थापित करने के चक्कर में राजस्थान में कमजोर मुख्यमंत्री साबित हो गए.

उदयपुर. प्रदेश में विधानसभा चुनाव में फिलहाल डेढ़ साल का समय बचा है. लेकिन राजनीतिक गलियारों से लेकर मैदान तक हर पार्टी अपने मोहरों को सेट करने में जुट गई हैं. राजस्थान के सत्ता का रास्ता कहे जाने वाले मेवाड़ में अपनी जमीन को स्थापित करने के लिए कांग्रेस और भाजपा के नेताओं के बाद आरएलपी भी मैदान में जुट गई है. राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का प्रवास मेवाड़ में लगातार जारी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के दौरे के बाद अब आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल मेवाड़ के दौरे पर हैं.

मंगलवार को उदयपुर पहुंचे हनुमान बेनीवाल ने आरएलपी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से अलग-अलग चर्चा की. इस दौरान उन्होंने चुनावी मंत्र दिए. इस बीच उदयपुर सर्किट हाउस में ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए (RLP Supremo Udaipur Visit) बेनीवाल ने प्रदेश के मुद्दों पर खुलकर अपनी राय जाहिर की. बेनीवाल ने मुख्यमंत्री गहलोत प्रदेश भाजपा और मोदी सरकार को भी आड़े हाथों लेने से नहीं चूके. साथ ही राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को भी बेनीवाल ने सीख दे डाली.

बेनीवाल का बड़ा बयान, सुनिए....

बेनीवाल ने कहा कि सचिन पायलट 30 साल का मिथक तोड़ने वाला बयान खुद जीतने के लिए कह रहे हैं. हर कोई नेता इसी तरह के बयान दे रहा है. राजस्थान में अन्य दल भी इसी तरह की जितने की बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की 10 से 12 सीटें आएंगी. बेनीवाल ने कहा कि मैं पायलट को सलाह (MP Beniwal Gave Advice to Sachin Pilot) देना चाहूंगा कि आप राजस्थान के मुख्यमंत्री बन मत जाना. क्योंकि आपका हश्र पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की तरह हो जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत यही चाहते हैं, राजस्थान का कोई दूसरा सीएम बने और उसके सर पर ठीकरा फुटे. उन्होंने कहा कि राजस्थान में आरएलपी बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाएगी.

भाजपा और कांग्रेस मिले-जुले रूप में कर रहे शासनः बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार और भाजपा मिले-जुले तरीके से राजस्थान में सरकार चलाने का काम कर रही हैं. ऐसे में आरएलपी आगामी दिनों में जोधपुर में गहलोत सरकार के खिलाफ बड़ी रैली करेगी. इसके बाद मेवाड़ में आरएलपी की बड़ी रैली होगी. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान की इस भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम किया जाएगा. क्योंकि राजस्थान में मुख्यमंत्री गहलोत और वसुंधरा राज का मिलाजुला खेल है. जिसके कारण राजस्थान में विकास और अन्य मुद्दे लगातार रसातल में समा रहे हैं. गहलोत सरकार के राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. लगातार प्रदेश में अपराध की घटनाएं बढ़ने के कारण राजस्थान कलंकित हो रहा है.

पढ़ें : हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में उठाई सड़कों को टोल मुक्त करने की मांग, कहा-टैक्स के बावजूद गड्ढों और जाम से नहीं मिल रही निजात

सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के कुलपति पर साधा निशानाः मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति पर बेनीवाल ने हमला बोलते हुए कहा कि कुलपति के कार्यप्रणाली के कारण उन पर मामला दर्ज हो गया. जिनकी कार्यशैली को लेकर कई सवाल विधानसभा में खड़े हुए हैं. लेकिन इसके बावजूद भी उनको कुलपति के पद पर बिठा रखा है. बेनीवाल ने कहा कि जिनका नाम ही अमेरिका सिंह हो, भारत में रहने वाला आदमी अपना नाम ही दूसरे देश से मिलता जुलता रखे. ऐसी चीजों को सरकार को रोकना चाहिए. इसलिए सरकार को इस विषय पर विशेष ध्यान देना चाहिए. क्योंकि कोई आदमी आने वाले दिनों में इस तरह के नाम रखने लगेंगे. भारत में स्वतंत्रता जरूर है. आने वाले दिनों में अगर कोई अपना नाम आतंकवादी संगठन से मिलने जुलने वाला रख लेगा. ऐसी चीजों को रोकने की जरूरत है. क्योंकि कोई पाकिस्तान और कोई अफगानिस्तान भी अपना नाम रख सकता है. ऐसे में कुलपति को पद से हटाया जाए इस विषय को लेकर राज्यपाल से चर्चा करेंगे.

राजस्थान में गहलोत सरकार जनता को लूटने में लगीः बेनीवाल ने राज्य की गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि राज्य की सरकार के विधायक और मंत्री लूट खसोट में लगे हुए हैं. क्योंकि मुख्यमंत्री गहलोत अपनी सरकार बचाना चाह रहे हैं तो दूसरी तरफ भाजपा राजस्थान में सरकार बनाने का जतन कर रही है. इसलिए भाजपा ऐसे विवाद लेकर आ रही है, जिससे विवाद बढ़े. भाजपा ने पिछले साढ़े तीन साल में ऐसा कोई आंदोलन नहीं किया है. जिससे भ्रष्टाचार और अन्य मुद्दों के खिलाफ कांग्रेस सरकार को घेरने का काम किया जा सके.

मेवाड़ में आरएलपी को किस तरह मजबूत करेंगेः बेनीवाल ने कहा कि हम लोग किसान आम आदमी की जनहित मुद्दों को लगातार उठा रहे हैं. ऐसे में हम लोग सत्ता में आने के लिए नहीं लड़ रहे हैं. क्योंकि हमने केंद्र की मोदी सरकार के साथ सत्ता में होने के बावजूद भी किसानों के मुद्दों को लेकर उन्हें छोड़ दिया. हम राजस्थान में व्यवस्था में बदलाव करना चाहते हैं. ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में हमें मेवाड़ से काफी उम्मीदें हैं. आरएलपी मजबूती के साथ बड़ी रैली करेगी जिसमें तमाम जनता की समस्याओं को लेकर आगे बढ़ा जाएगा.

पढ़ें : बेनीवाल ने गहलोत सरकार बोला हमला, कहा- प्रदेश की स्थिति खराब...महिला उत्पीड़न में नंबर वन होना चिंताजनक

मंदिर गिराने पर कांग्रेस सरकार दोषीः बेनीवाल ने कहा कि इतने प्राचीन मंदिर को गिराने के मामले में कांग्रेस सरकार दोषी है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी को भी इस पूरे मामले में यह नहीं भूलना चाहिए कि भाजपा की वसुंधरा सरकार ने जयपुर में 100 से ज्यादा मंदिर गिराए थे. ऐसे में बीजेपी किस मुंह से इस पूरे मामले को लेकर बड़ी-बड़ी बातें बोल रही है.

बेनीवाल ने प्रधानमंत्री को मोदी को घेराः बेनीवाल प्रदेश भाजपा के साथ केंद्र की मोदी सरकार को भी घेरने से नहीं चूके. उन्होंने कहा कि अभी तक प्रधानमंत्री मोदी ने कोई बड़ा तीर नहीं मारा है. क्योंकि चीन लगातार हमें आंखें दिखा रहा है. पाकिस्तान लगातार आतंकवादी गतिविधियां कर रहा है. हमारे सैनिक बड़ी संख्या में सीमा पर शहीद हो रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आने के बाद भी कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ. बेनीवाल ने आरोप लगाया कि मोदी हाथा जोड़ी करके सरकार चला रहे हैं. अगर प्रधानमंत्री मोदी में दम है तो पाकिस्तान को ठीक करके दिखाना चाहिए जिस तरह से रूस-यूक्रेन के साथ कर रहा है.

गहलोत राजस्थान में कमजोर मुख्यमंत्री साबित हुएः बेनीवाल ने मुख्यमंत्री गहलोत के इस्तीफे वाले बयान (Beniwal Alleged Gehlot Government) पर तंज कसते हुए कहा कि सोनिया गांधी के पास तो वैसे ही उनका इस्तीफा है. जब चाहे वे हटा सकती हैं. इस तरह के बयान मुख्यमंत्री गहलोत इसलिए दे रहे हैं, क्योंकि उनकी तबीयत ठीक नहीं है.

जोधपुर चुनाव में मुख्यमंत्री गहलोत के बेटे वैभव चुनाव हारने के बाद भी इस तरह की बातें कर रहे हैं. राजस्थान में सरकार गिरने और बचाने के बीच में उनकी ऐसी स्थिति नजर आ रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री गहलोत के विधायक लगातार भ्रष्टाचार में जुटे हुए हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री गहलोत चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं. अपने बेटे वैभव को स्थापित करने के चक्कर में राजस्थान में कमजोर मुख्यमंत्री साबित हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.