उदयपुर. विकास प्रन्यास की ओर से मंगलवार को मोबाइल एप लांच किया गया. इस मोबाइल ऐप के माध्यम से यूआईटी से जुड़ी सभी समस्याओं का अब आसानी से और दूर बैठे भी समाधान हो सकेगा. मंगलवार को इस मोबाइल ऐप को यूआईटी चेयर पर्सन आनंदी ने लांच किया.
उदयपुर विकास प्रन्यास की ओर से मंगलवार को एक मोबाइल एप्लीकेशन लांच किया गया. इस मोबाइल एप्लीकेशन में उदयपुर विकास प्रन्यास से संबंधित कार्यों को अब दूर बैठा आदमी भी आसानी से कर पाएगा. मंगलवार को उदयपुर विकास प्रन्यास की चेयरपर्सन और जिला कलेक्टर आनंदी ने इस मोबाइल ऐप को लांच किया. यूआईटी सभागार में हुए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहर के प्रबुद्ध जन के साथ ही यूआईटी के अधिकारी भी मौजूद रहे.
पढ़ेंः देशभर में बढ़ती रेप की घटनाओं पर विधानसभा अध्यक्ष ने जताई चिंता, कहा- समाज में लानी होगी जागरूकता
इस दौरान यूआईटी चेयर पर्सन आनंदी ने बताया कि इस मोबाइल ऐप से अब यूआईटी को डिजिटल करने की पहल की गई है ताकि आम लोगों को आसानी से हर मदद मिल पाए. वहीं, इस दौरान यूआईटी उदयपुर की चेयरपर्सन आनंदी ने बताया कि भविष्य में इस मोबाइल ऐप का विस्तार किया जाएगा ताकि आम आदमी घर बैठे ही अपने सभी जरूरी काम को बिना वक्त गंवाए पूरा कर सके.