ETV Bharat / city

विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने दिया कुमारी के बेटे को महाराजा बोलकर दी जन्मदिन की बधाई, Twitter पर हुई ट्रोल - Diya Kumari

राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने सांसद दीया कुमारी के बेटे को महाराजा कहकर ट्वीटर पर बधाई दी थी. जिसे लेकर पूर्व विधायक अमराराम ने तंज कसा.

दीप्ति माहेश्वरी हुई ट्रोल, Deepti Maheshwari trolled
दीप्ति माहेश्वरी
author img

By

Published : Jul 4, 2021, 9:49 PM IST

उदयपुर. राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी की ओर से सांसद दीया कुमारी के पुत्र को महाराजा सदुपयोग कर बधाई देने पर सोशल मीडिया में इसे लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. राजसमंद नवनिर्वाचित विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने सांसद दिया कुमारी के पुत्र पदमनाथ को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए लिखा कि जयपुर के महाराजा पदमनाथ को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं.

पढ़ेंः गुलाबचंद कटारिया का वसुंधरा समर्थकों पर निशाना, 'BJP में नहीं चलता अहंकार, जिसने व्यक्तित्व को आधार बनाया वही गर्त में गया'

इसे लेकर पूर्व विधायक अमराराम ने दीप्ति माहेश्वरी को रिट्वीट करते हुए इस पूरे मामले पर तंज कसा. अमराराम ने लिखा कि कौन सा महाराजा? लोकतंत्र है. यह जिस संविधान का उपयोग कर आप विधायक बनी है उसका आर्टिकल अट्ठारह आपको पढ़ना चाहिए.

दीप्ति माहेश्वरी हुई ट्रोल, Deepti Maheshwari trolled
दिप्ती माहेश्वरी का ट्वीट

अमराराम ने आगे लिखा कि राजा, महाराजा, महारानी, सुल्तान राज बहादुर, यह सब उपाधियां तानाशाही गुलामी और ऊंच-नीच को दर्शाती हैं. आजादी के बाद देश लोकतांत्रिक बना जिस सभी ने माना है. इसी के साथ सोशल मीडिया पर अन्य लोग भी महाराजा शब्द को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं.

दीप्ति माहेश्वरी हुई ट्रोल, Deepti Maheshwari trolled
दिप्ती माहेश्वरी का ट्वीट

इससे पहले भी अमराराम विधायक मुकेश भाकर पर भी निशाना साध चुके है. मुकेश भाकर ने विधायक विश्वेंद्र सिंह के पुत्र को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा कि भरतपुर युवराज अनिरुद्ध सिंह को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की थी जिसे लेकर अमराराम ने कहा कि भारत आजाद हो चुका है दुनिया का सबसे सफल लोकतांत्रिक देश है यहां के प्रधानमंत्री अपने आप को प्रधान सेवक कहते है. और आप??

पढ़ेंः अब संगठन महामंत्री से नहीं मिलेंगे रोहिताश्व शर्मा, सीधे देंगे नोटिस का जवाब, कहा-तगड़ा जवाब दूंगा

ईटीवी भारत से बातचीत में दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि हमारी लोकसभा क्षेत्र के सांसद दीया कुमारी के पुत्र हैं. मैंने इसमें लोकतंत्र खिलाफ बोलने से इस तरह की बात नहीं लिखी. दीया कुमारी मेरी बड़ी बहन की तरह हैं. उनका सहयोग और मार्गदर्शन लगातार मिलता रहता है. ऐसे में व्यक्तिगत और उनके जन्मदिन पर मैंने बधाई दी इसे गलत स्थिति में नहीं लेना चाहिए.

उदयपुर. राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी की ओर से सांसद दीया कुमारी के पुत्र को महाराजा सदुपयोग कर बधाई देने पर सोशल मीडिया में इसे लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. राजसमंद नवनिर्वाचित विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने सांसद दिया कुमारी के पुत्र पदमनाथ को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए लिखा कि जयपुर के महाराजा पदमनाथ को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं.

पढ़ेंः गुलाबचंद कटारिया का वसुंधरा समर्थकों पर निशाना, 'BJP में नहीं चलता अहंकार, जिसने व्यक्तित्व को आधार बनाया वही गर्त में गया'

इसे लेकर पूर्व विधायक अमराराम ने दीप्ति माहेश्वरी को रिट्वीट करते हुए इस पूरे मामले पर तंज कसा. अमराराम ने लिखा कि कौन सा महाराजा? लोकतंत्र है. यह जिस संविधान का उपयोग कर आप विधायक बनी है उसका आर्टिकल अट्ठारह आपको पढ़ना चाहिए.

दीप्ति माहेश्वरी हुई ट्रोल, Deepti Maheshwari trolled
दिप्ती माहेश्वरी का ट्वीट

अमराराम ने आगे लिखा कि राजा, महाराजा, महारानी, सुल्तान राज बहादुर, यह सब उपाधियां तानाशाही गुलामी और ऊंच-नीच को दर्शाती हैं. आजादी के बाद देश लोकतांत्रिक बना जिस सभी ने माना है. इसी के साथ सोशल मीडिया पर अन्य लोग भी महाराजा शब्द को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं.

दीप्ति माहेश्वरी हुई ट्रोल, Deepti Maheshwari trolled
दिप्ती माहेश्वरी का ट्वीट

इससे पहले भी अमराराम विधायक मुकेश भाकर पर भी निशाना साध चुके है. मुकेश भाकर ने विधायक विश्वेंद्र सिंह के पुत्र को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा कि भरतपुर युवराज अनिरुद्ध सिंह को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की थी जिसे लेकर अमराराम ने कहा कि भारत आजाद हो चुका है दुनिया का सबसे सफल लोकतांत्रिक देश है यहां के प्रधानमंत्री अपने आप को प्रधान सेवक कहते है. और आप??

पढ़ेंः अब संगठन महामंत्री से नहीं मिलेंगे रोहिताश्व शर्मा, सीधे देंगे नोटिस का जवाब, कहा-तगड़ा जवाब दूंगा

ईटीवी भारत से बातचीत में दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि हमारी लोकसभा क्षेत्र के सांसद दीया कुमारी के पुत्र हैं. मैंने इसमें लोकतंत्र खिलाफ बोलने से इस तरह की बात नहीं लिखी. दीया कुमारी मेरी बड़ी बहन की तरह हैं. उनका सहयोग और मार्गदर्शन लगातार मिलता रहता है. ऐसे में व्यक्तिगत और उनके जन्मदिन पर मैंने बधाई दी इसे गलत स्थिति में नहीं लेना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.