उदयपुरः नाबालिक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला, आरोपी गिरफ्तार - राजस्थान न्यूज
उदयपुर के धानमंडी थाने में एक नाबालिक युवकी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. युवती के परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, लेकिन जांच में सामने आया कि आरोपी युवक बहला फुसला कर अपने साथ रख रहा था. इस पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
उदयपुर. शहर में हाल हीं में हुए सामूहिक दुष्कर्म के बाद नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब धानमंडी थाने में नाबालिग के परिजनों ने नाबालिग की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. जब पुलिस ने इस मामले में जांच को आगे बढ़ाया तो पता चला कि एक युवक बहला फुसलाकर उसे अपने साथ ले गया और उसे अपनी पत्नी तरह अपने साथ रख रहा था. इस बात के सामने आने के बाद पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट को पॉक्सो एक्ट में तब्दील करते हुए युवक को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया है.
धानमंडी थानाधिकारी के अनुसार नाबालिग अपने चाचा के साथ शहर में रह रही थी, लेकिन जब वह चाचा के घर से लापता हो गई. जिसके बाद नाबालिग के परिजनों की ओर से धानमंडी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई. हालांकि, पुलिस जांच में दूसरी बात सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही नाबालिग के बयान दर्ज करवाए हैं. पुलिस अब इस मामले में आगे जांच में जुटी हुई है.
ये पढ़ेंः उदयपुर में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई, दो गिफ्तार, एक फरार
बता दें कि यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी उदयपुर में इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी है. ऐसे में अब देखना होगा समाज में इस तरह के जघन्य अपराधों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन क्या ठोस कार्रवाई करता है.