उदयपुर. जिले में इन-दिनों बदमाशों के हौसले दिनों-दिन बुलंद होते नजर आ रहे हैं. जहां गोगुंदा कस्बे स्थित केनरा बैंक (Canara bank) की ब्रांच में बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया. हालांकि बदमाश बैंक की सेफ को तोड़ने में सफल नहीं हो पाए. ऐसे में चोरी की बड़ी वारदात होने से बच गई.
रविवार सुबह लोगों ने केनरा बैंक के पीछे वाली ग्रिल को टूटा हुआ देख गोगुन्दा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. इस पर पुलिस और बैंक मैनेजर मौके पर पहुंचे. पुलिस ने जब बैंक के अंदर छानबीन की तो सभी सामान सुरक्षित नजर आए. बताया जा रहा है, कि करीब आधा दर्जन बदमाशों ने बैंक में चोरी की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया.
जानकारी के अनुसार गोगुन्दा थाना क्षेत्र के गणेश जी मार्ग स्थित केनरा बैंक में अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया. जिसमें बदमाश गैस कटर से 15 फीट ऊंची लगी जाली को काटकर अंदर घुसे. अज्ञात बदमाशों ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की, इसमें चोरों ने लोहे की सीढ़ी ऊपर चढ़कर गैस कटर से पूरी जाली को काट दिया और बैंक में प्रवेश किया. चोरों ने बैंक में लग रहे सीसीटीवी कैमरे को तोड़े दिए और गैस कटर से बैंक में लग रहे लॉक को तोड़ने के पूरे प्रयास किए, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी.
बताया जा रहा है कि बैंक लोकल में करीब लाखों रुपए की नगदी पड़ी हुई थी. वहीं चोर बैंक से कंप्यूटर संबंधित सामान्य राउटर चुरा कर ले गए. वहीं ग्रामीणों की सूचना पर गोगुंदा थाना अधिकारी प्रवीण सिंह सिसोदिया मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. पुलिस की सूचना पर स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और थाना उच्चाधिकारियों को अवगत कराया. वहीं पुलिस बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें दो नकाबपोश नजर आ रहे हैं.
पढ़ेंः जोरदार धमाका और थर्राया इलाका...जानें पूरा माजरा
बदमाशों ने पहले बैंक से कुछ दूरी पर स्थित दुकान से गैस कटर चुराया और ईंट के भट्टे से सीढ़ी चुराई. इसके बाद बैंक के पीछे वाली ग्रिल को तोड़कर गैस कटर को लेकर अंदर गए. जहां उन्होंने बैंक के सेफ को तोड़ने का प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाद भी वे अपने प्रयास में सफल नहीं हो पाए, जिससे सेफ में रखी लाखों रुपए की नगदी के साथ सोने-चांदी के जेवर सुरक्षित रह गए, लेकिन बदमाशों की यह हरकत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.