ETV Bharat / city

Exclusive: उदयपुर पहुंचे खाचरियावास, बीजेपी पर साधा निशाना तो वहीं कांग्रेस की खेमे बाजी को भी किया स्वीकार

राजस्थान सरकार के परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास उदयपुर के प्रभारी बनने के बाद पहली बार शनिवार को उदयपुर दौरे पर आए. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में प्रताप सिंह खाचरियावास ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कांग्रेस की गुटबाजी और बढ़ते कोरोना वायरस को लेकर भी अपनी बात रखी.

udaipur news  corona virus news  gehlot government  उदयपुर की खबर  गहलोत सरकार  मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास  उदयपुर प्रभारी मंत्री  ईटीवी भारत से खास बातचीत  मोदी सरकार पर टिप्पणी  Minister Pratap Singh Khachariwas  Udaipur minister in charge  Special talk with ETV bharat  Comment on Modi government
ईटीवी भारत से रूबरू होते हुए मंत्री खाचरियावास
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 10:16 PM IST

उदयपुर. प्रभारी मंत्री बनने के बाद शनिवार को प्रताप सिंह खाचरियावास पहली बार अपने उदयपुर प्रवास पर पहुंचे. इस दौरान खास बातचीत में प्रताप सिंह खाचरियावास ने महाराणा प्रताप को याद करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. खाचरियावास ने कहा कि इस देश की स्थिति काफी बदल गई है. सरकार जातिवाद के नाम पर लोगों को लड़ाना चाहती है, लेकिन अब जनता समझदार हो गई है. इस देश में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की हालत बीजेपी के राज में बद से बदतर हो रही है.

ईटीवी भारत से रूबरू होते हुए मंत्री खाचरियावास

खाचरियावास ने यूपी के हाथरस में हुई घटना को लेकर भी केंद्र की सरकार पर हमला बोला और कहा कि दुष्कर्म सिर्फ उत्तर प्रदेश में नहीं होते हैं. लेकिन जिस तरह से वहां की सरकार और पुलिस प्रशासन द्वारा जनता के साथ सलूक किया जा रहा है, वह निंदनीय है. वहीं बीजेपी नेताओं द्वारा की जा रही बयानबाजी को लेकर भी प्रताप सिंह खाचरियावास ने अपनी बात रखी और कहा कि बीजेपी के नेताओं को जनता की भावनाओं और संवेदनाओं की चिंता नहीं. देश में बेटियों के साथ दुष्कर्म हो रहा है और बीजेपी के नेता उन पर मरहम लगाने की जगह आग लगाने का काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार की नीतियां किसान विरोधी, मंत्री के इस्तीफे के बावजूद सरकार बिल पर अड़ी : महेंद्र चौधरी

वहीं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को राजनीति नियुक्ति और उदयपुर कांग्रेस में चल रही गुटबाजी को लेकर भी अपनी बात रखी. खाचरियावास ने कहा कि सरकार का फिलहाल कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने पहला लक्ष्य है. उदयपुर कांग्रेस में चल रही गुटबाजी पर खाचरियावास ने कहा कि आम बात है, राजनीतिक दलों में अलग-अलग टीमें बन जाती हैं. लेकिन हमारी पार्टी के सभी कार्यकर्ता और नेता एकजुट हैं. वहीं उदयपुर को लेकर प्रताप सिंह खाचरियावास ने अपने आगामी प्लान पर की ईटीवी भारत को बताया कि उनका पहला लक्ष्य उदयपुर में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण पर काबू पाना है. खाचरियावास ने इस दौरान आम जनता से भी फेस मास्क लगाने की अपील की और कहा कि हम सबकी जागरूकता ही कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर अंकुश लगा सकती है.

यह भी पढ़ें: जनजागरूकता अभियान से आमजन को जुड़ना चाहिए, तभी कोरोना हारेगा : उदयलाल आंजना

बता दें कि प्रताप सिंह खाचरियावास कुछ दिन पहले ही उदयपुर के प्रभारी मंत्री बने हैं. इससे पहले सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल उदयपुर के प्रभारी मंत्री थे. ऐसे में पहली बार उदयपुर पहुंचने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रताप सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया जा रहा है. वहीं खाचरियावास भी कांग्रेस के खेमे के कार्यकर्ता और नेता से मुलाकात कर रहे हैं.

उदयपुर. प्रभारी मंत्री बनने के बाद शनिवार को प्रताप सिंह खाचरियावास पहली बार अपने उदयपुर प्रवास पर पहुंचे. इस दौरान खास बातचीत में प्रताप सिंह खाचरियावास ने महाराणा प्रताप को याद करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. खाचरियावास ने कहा कि इस देश की स्थिति काफी बदल गई है. सरकार जातिवाद के नाम पर लोगों को लड़ाना चाहती है, लेकिन अब जनता समझदार हो गई है. इस देश में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की हालत बीजेपी के राज में बद से बदतर हो रही है.

ईटीवी भारत से रूबरू होते हुए मंत्री खाचरियावास

खाचरियावास ने यूपी के हाथरस में हुई घटना को लेकर भी केंद्र की सरकार पर हमला बोला और कहा कि दुष्कर्म सिर्फ उत्तर प्रदेश में नहीं होते हैं. लेकिन जिस तरह से वहां की सरकार और पुलिस प्रशासन द्वारा जनता के साथ सलूक किया जा रहा है, वह निंदनीय है. वहीं बीजेपी नेताओं द्वारा की जा रही बयानबाजी को लेकर भी प्रताप सिंह खाचरियावास ने अपनी बात रखी और कहा कि बीजेपी के नेताओं को जनता की भावनाओं और संवेदनाओं की चिंता नहीं. देश में बेटियों के साथ दुष्कर्म हो रहा है और बीजेपी के नेता उन पर मरहम लगाने की जगह आग लगाने का काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार की नीतियां किसान विरोधी, मंत्री के इस्तीफे के बावजूद सरकार बिल पर अड़ी : महेंद्र चौधरी

वहीं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को राजनीति नियुक्ति और उदयपुर कांग्रेस में चल रही गुटबाजी को लेकर भी अपनी बात रखी. खाचरियावास ने कहा कि सरकार का फिलहाल कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने पहला लक्ष्य है. उदयपुर कांग्रेस में चल रही गुटबाजी पर खाचरियावास ने कहा कि आम बात है, राजनीतिक दलों में अलग-अलग टीमें बन जाती हैं. लेकिन हमारी पार्टी के सभी कार्यकर्ता और नेता एकजुट हैं. वहीं उदयपुर को लेकर प्रताप सिंह खाचरियावास ने अपने आगामी प्लान पर की ईटीवी भारत को बताया कि उनका पहला लक्ष्य उदयपुर में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण पर काबू पाना है. खाचरियावास ने इस दौरान आम जनता से भी फेस मास्क लगाने की अपील की और कहा कि हम सबकी जागरूकता ही कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर अंकुश लगा सकती है.

यह भी पढ़ें: जनजागरूकता अभियान से आमजन को जुड़ना चाहिए, तभी कोरोना हारेगा : उदयलाल आंजना

बता दें कि प्रताप सिंह खाचरियावास कुछ दिन पहले ही उदयपुर के प्रभारी मंत्री बने हैं. इससे पहले सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल उदयपुर के प्रभारी मंत्री थे. ऐसे में पहली बार उदयपुर पहुंचने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रताप सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया जा रहा है. वहीं खाचरियावास भी कांग्रेस के खेमे के कार्यकर्ता और नेता से मुलाकात कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.