उदयपुर. नेता प्रतिपक्ष और उदयपुर शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया ने स्मार्ट सिटी के अंतर्गत हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान निगम महापौर गोविंद सिंह टाक, उपमहापौर पारस सिंघवी, स्मार्ट सिटी से प्रदीप सिंह सांगावत और नगर निगम के आला अधिकारी भी मौजूद रहे. नगर निगम उप महापौर एवं स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया कि बुधवार को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने सूरजपोल, बापू बाजार, नेहरू बाजार, नाडा खड़ा आदि क्षेत्र में स्मार्ट सिटी अंतर्गत हो रहे कार्यों का जायजा लिया.
यह भी पढ़े: 3 सीटों पर उपचुनाव: पूनिया ने कहा- बीजेपी की संगठनात्मक तैयारी शुरू, 3-0 से जीतेंगे उपचुनाव
मानसून काल में हुई बारिश में बापू बाजार में कई दुकानों में पानी घुस गया था इस बात को संज्ञान में लेते हुए कटारिया ने निर्देश दिए कि कार्य होने के दौरान किसी भी प्रकार की कोई कमी ना रहे जिससे भविष्य में समस्या का सामना न करना पड़े. निरीक्षण के दौरान आसपास के व्यापारियों ने भी नेता प्रतिपक्ष का स्वागत करते हुए अपने सुझाव रखे जिसको भी कटारिया ने स्मार्ट सिटी अधिकारियों के साथ साझा किया.
यह भी पढ़े: ACB ने घूसखोर पटवारी को 7 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रैप
इसके साथ ही नाडा खाड़ा पार्किंग के आसपास कई पुराने वाहन भी कई समय से पड़े हुए थे उसको भी हटवाने के निर्देश दिए. कटारिया ने हो रहे कार्यों के प्रति संतोष व्यक्त करते हुए कार्य समयावधि में पूर्ण हो और गुणवत्ता पूर्ण हो इस बात पर जोर दिया.