ETV Bharat / city

कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर विभिन्न कमेटियों की बैठक सम्पन्न, कलेक्टर ने सभी वैक्सीनेशन सेंटर्स पर पूर्ण एहतियात बरतने के दिए निर्देश - जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा

प्रदेश में जल्द ही कोरोना वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा. वहीं, उदयपुर में गुरुवार को कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर गठित की गई जिला स्तरीय टास्क फोर्स, शहरी टास्क फोर्स और एईएफआई कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें जिला कलेक्टर ने वैक्सीनेशन को लेकर सभी तैयारियों की जानकारी ली.

उदयपुर की ताजा हिंदी खबरें, AEFI committee meeting
कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर विभिन्न कमेटियों की बैठक
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 10:51 PM IST

उदयपुर. जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स (डीटीएफ), शहरी टास्क फोर्स (यूटीएफ) और एईएफआई कमेटी की बैठक गुरुवार को जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई. कलेक्टर ने वैक्सीनेशन को लेकर अब तक की गई तैयारियों के संबंध में समीक्षा की और राज्य सरकार के निर्देशानुसार वैक्सीनेशन प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए.

कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर विभिन्न कमेटियों की बैठक

इस दौरान कलेक्टर ने वैक्सीनेशन के दौरान पूर्ण एहतियात बरतने और सभी सेशन साइट्स पर फिजिशियन लगाने, एम्बुलेंस की व्यवस्था, एईएफआई किट, बेड रिजर्व रखने, अलग से कमरा आरक्षित रखने, आक्सीजन के साथ आवश्यक इमरजेंसी सुविधाओं की व्यवस्था करने, कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करने, सभी वैक्सीनशन साइट्स पर सुरक्षा के इंतजाम करने आदि निर्देश प्रदान किए.

कलेक्टर ने सभी बीसीएमओ को एईएफआई की पूर्ण तैयारी करने के निर्देश दिए है. उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए चिन्हित किए गए स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश प्रदान किए है. इसके साथ ही उन्होंने वैक्सीनेशन का उपयोग निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार करने, लाभार्थियों की संख्या के अनुरूप वैक्सीन का वितरण करने, वैक्सीन के परिवहन, वितरण और वैक्सीनेशन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस के जवान लगाने के निर्देश भी दिए.

पढ़ें- लेक सिटी में धूमधाम से मनाया गया मकर संक्रांति का पर्व, पतंग पर दिया कोरोना से बचाव का संदेश

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने वैक्सीनेशन को लेकर अब तक की गई तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर 9 सेशन साइट्स चिन्हित कर दी गई है. इनमें आरएनटी मेडिकल कॉलेज साइट 1 एसएसबी, जिला चिकित्सालय चांदपोल, सेटेलाइट हॉस्पीटल सेक्टर 6, एएनएमटीसी सलूम्बर, सीएचसी नाई, सीएचसी मावली, सीएचसी भीण्डर, यूसीएचसी भुवाणा और यूपीएचसी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 14 में वैक्सीनेशन को लेकर आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर दी गई है.

उदयपुर. जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स (डीटीएफ), शहरी टास्क फोर्स (यूटीएफ) और एईएफआई कमेटी की बैठक गुरुवार को जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई. कलेक्टर ने वैक्सीनेशन को लेकर अब तक की गई तैयारियों के संबंध में समीक्षा की और राज्य सरकार के निर्देशानुसार वैक्सीनेशन प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए.

कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर विभिन्न कमेटियों की बैठक

इस दौरान कलेक्टर ने वैक्सीनेशन के दौरान पूर्ण एहतियात बरतने और सभी सेशन साइट्स पर फिजिशियन लगाने, एम्बुलेंस की व्यवस्था, एईएफआई किट, बेड रिजर्व रखने, अलग से कमरा आरक्षित रखने, आक्सीजन के साथ आवश्यक इमरजेंसी सुविधाओं की व्यवस्था करने, कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करने, सभी वैक्सीनशन साइट्स पर सुरक्षा के इंतजाम करने आदि निर्देश प्रदान किए.

कलेक्टर ने सभी बीसीएमओ को एईएफआई की पूर्ण तैयारी करने के निर्देश दिए है. उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए चिन्हित किए गए स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश प्रदान किए है. इसके साथ ही उन्होंने वैक्सीनेशन का उपयोग निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार करने, लाभार्थियों की संख्या के अनुरूप वैक्सीन का वितरण करने, वैक्सीन के परिवहन, वितरण और वैक्सीनेशन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस के जवान लगाने के निर्देश भी दिए.

पढ़ें- लेक सिटी में धूमधाम से मनाया गया मकर संक्रांति का पर्व, पतंग पर दिया कोरोना से बचाव का संदेश

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने वैक्सीनेशन को लेकर अब तक की गई तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर 9 सेशन साइट्स चिन्हित कर दी गई है. इनमें आरएनटी मेडिकल कॉलेज साइट 1 एसएसबी, जिला चिकित्सालय चांदपोल, सेटेलाइट हॉस्पीटल सेक्टर 6, एएनएमटीसी सलूम्बर, सीएचसी नाई, सीएचसी मावली, सीएचसी भीण्डर, यूसीएचसी भुवाणा और यूपीएचसी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 14 में वैक्सीनेशन को लेकर आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.