उदयपुर. जिला कांग्रेस पार्टी की गुटबाजी जगजाहिर हो गई है, लेकिन इस गुटबाजी का प्रमुख कारण है नगर निकाय चुनाव. यह मानना है उदयपुर के प्रभारी मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल का. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में उदयपुर के प्रभारी मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि अक्सर चुनाव में इस तरह की बातें सामने आती हैं.
उदयपुर के प्रभारी मंत्री ने कहा कि लोग टिकट लेने के लिए सब कुछ करते हैं. लेकिन इस तरह की हरकत करने वाले लोग असली कार्यकर्ता नहीं हैं, बल्कि असली कार्यकर्ता वह लोग हैं जो बूथ स्तर पर पार्टी का काम करें और कांग्रेस को मजबूत करें. वहीं, उदयपुर में लगातार कांग्रेस पार्टी को मिल रही हार पर भी मंत्री मेघवाल का दर्द छलक पड़ा.
पढ़ें : राजस्थान में उपचुनाव की घोषणा, खींवसर 15 साल तो मंडावा 10 साल से कांग्रेस की पहुंच से दूर
मंत्री मेघवाल ने कहा कि मैं कोई जादूगर नहीं जो जादू की छड़ी घुमा कर सब कुछ ठीक कर दूं. मैं पूरी कोशिश कर रहा हूं और इस बार भी पूरी कोशिश करूंगा कि कांग्रेस पार्टी को जीत मिले. इस दौरान भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि एमएलए चुनाव में कांग्रेस हार गई, एमपी चुनाव में कांग्रेस हार गई और लगातार 25 साल से नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस हार रही है. अब तो इनका पाटिया साफ हो गया है. अगर अब भी यह नहीं समझे तो यह जानें और इनका कर्म-धर्म जाने.