उदयपुर. शहर के मणप्पुरम गोल्ड लोन लूट केस (Manappuram Gold Loan Robbery Case) में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. हालांकि वारदात के बाद से पुलिस अलग-अलग राज्यों में टीमें बनाकर जांच करने में जुटी हुई है. इसके बाद भी पुलिस आरोपियों को पकड़ने में सफल नहीं हो पा रही है. इसके साथ ही 22 दिन बाद फाइनेंस कंपनी ने वारदात के दौरान ड्यूटी पर तैनात रहे 5 कर्मचारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए सस्पेंड (Manappuram Gold Loan company suspended 5 employees) कर दिया है.
वारदात के दूसरे दिन जांच के लिए पहुंचे बैंक ऑडिटर नितेश त्रिपाठी ने बताया कि लॉकर के सभी ड्रॉर को खोलने और उसमें रखा सामान समेटने में आधे से एक घंटा तक लगता है, लेकिन डकैतों ने महज 23 मिनट में ही वारदात को अंजाम दे दिया. डकैतों ने लॉकर में कुछ भी नहीं छोड़ा.
पढ़ें.उदयपुर के मणप्पुरम गोल्ड में लूट, 24 किलो सोना और 11 लाख रुपए लूटकर बदमाश फरार
सुंदरवास मेन रोड पर दरोली हाउस के पास संचालित मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा में 29 अगस्त को घुसे हथियारबंद 5 डकैतों ने वारदात को अंजाम (udaipur robbery) दिया था. महज 23 मिनट के दरमियान ही करोड़ों रुपए का सोना लूट कर डकैत फरार हो गए थे. नकाबपोश बदमाश करीब 24 किलो सोना और 11 लाख रुपए कैश लूट कर फरार हो गए थे. वारदात के 22 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. दिनदहाड़े उदयपुर शहर के मणप्पुरम गोल्ड लोन ऑफिस में कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूटपाट की गई थी.
पढ़ें. उदयपुर के मणप्पुरम गोल्ड लोन में लूट, 2 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली
डिवाइस को क्यों नहीं साथ लेकर गए: इस वारदात को अंजाम देने आए 5 बदमाशों ने जहां ऑफिस में घुसकर सबसे पहले बंदूक के बल पर कर्मचारियों को एक जगह बंधक बनाकर बैठा दिया. इस दौरान एक बैंक कर्मी से बदमाशों ने बहरमी से मारपीट भी की. बदमाशों को ऑफिस से जुड़ी हर जानकारी पहले से थी. क्योंकि बदमाश पिस्टल के साथ एक विशेष तौर की डिवाइस भी अपने साथ लेकर आए थे. ऐसे में लॉकर में रखे सोने को तो वह अपने थैले में भरकर ले गए लेकिन लॉकर में रखे डिवाइस को वहीं फेंक दिया था.
आरोपी वारदात के बाद बाइक से डबोक की तरफ भागे थे. इसके बाद से लगातार 24 घंटे तक हाईवे पर निगरानी रखी गई. लेकिन डकैतोंं का कुछ पता नहीं चला. वहीं वारदात में बिहार की गैंग का हाथ होने के संकेत मिले हैं. ऐसे में उदयपुर से कई टीमें बाहर भेजी गईं. बिहार, दिल्ली, झारखंड, मध्यप्रदेश के साथ ही राजस्थान के कोटा में पुलिस की विशेष टीमें बदमाशों की तलाश कर रही हैं.