ETV Bharat / city

उदयपुर में मदार तलाब हुआ ओवरफ्लो, अब लिंक नहर से फतेह सागर में छोड़ा जा रहा पानी - उदयपुर मौसम की न्यूज

झीलों के शहर उदयपुर में इंद्रदेव की मेहरबानी ने सभी झीलों और तालाबों को लबालब कर दिया है. उदयपुर का सबसे बड़ा तलाब मदार भी ओवरफ्लो हो गया है, जिसका पानी अब मदार लिंक नहर के माध्यम से फतेहसागर झील में जा रहा है.

Udaipur news, Madar Pond overflow,  weather department
उदयपुर में मदार तलाब हुआ ओवरफ्लो
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 2:43 PM IST

उदयपुर. जिले में इंद्रदेव की मेहरबानी ने शहर वासियों को जहां गर्मी और उमस से राहत दी है, वहीं उदयपुर की प्रमुख झील और तालाब भी लबालब कर दी है. शहर की प्रमुख झीलों को भरने वाले मदार के दोनों तलाब भी अब ओवरफ्लो हो गए हैं. बता दें कि पिछले कुछ दिनों पूर्व हुई बारिश के बाद जहां छोटा मदार ओवरफ्लो हो गया था. वहीं गुरुवार सुबह उदयपुर की पहाड़ियों से आए पानी के बाद बड़ा मदार भी ओवरफ्लो हो गया है.

उदयपुर में मदार तलाब हुआ ओवरफ्लो

अब इन दोनों ही तालाब का पानी चिकलवास फीडर और मदार लिंक नहर के माध्यम से फतेहसागर झील में आ रहा है, जिससे फतेहसागर झील का जलस्तर भी दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. बता दें कि उदयपुर में सीसारमा नदी का पानी पिछोला झील को बढ़ता है, जबकि मदार लिंक नहर का पानी फतेहसागर झील को भरता है. ऐसे में सीसारमा कि तेज गति से जहां पिछोला छलक गया है.

यह भी पढ़ें- देश की GDP बेहद कमजोर, इस समय लॉकडाउन संभव नहीं: रघु शर्मा

वहीं अब उदयपुर के बाशिंदों को उदयपुर की शान फतेह सागर झील के छलकने का इंतजार है. मौसम विभाग की मानें तो मानसून के पांच दौर खत्म हो चुके हैं. ऐसे में छठे दौर का अब इंतजार है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि उदयपुर में छठे दौर में भी खंड वर्षा होने का अनुमान है. ऐसे में अब देखना होगा कि मौसम विभाग का अनुमान कितना सही साबित हो पाता है.

उदयपुर. जिले में इंद्रदेव की मेहरबानी ने शहर वासियों को जहां गर्मी और उमस से राहत दी है, वहीं उदयपुर की प्रमुख झील और तालाब भी लबालब कर दी है. शहर की प्रमुख झीलों को भरने वाले मदार के दोनों तलाब भी अब ओवरफ्लो हो गए हैं. बता दें कि पिछले कुछ दिनों पूर्व हुई बारिश के बाद जहां छोटा मदार ओवरफ्लो हो गया था. वहीं गुरुवार सुबह उदयपुर की पहाड़ियों से आए पानी के बाद बड़ा मदार भी ओवरफ्लो हो गया है.

उदयपुर में मदार तलाब हुआ ओवरफ्लो

अब इन दोनों ही तालाब का पानी चिकलवास फीडर और मदार लिंक नहर के माध्यम से फतेहसागर झील में आ रहा है, जिससे फतेहसागर झील का जलस्तर भी दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. बता दें कि उदयपुर में सीसारमा नदी का पानी पिछोला झील को बढ़ता है, जबकि मदार लिंक नहर का पानी फतेहसागर झील को भरता है. ऐसे में सीसारमा कि तेज गति से जहां पिछोला छलक गया है.

यह भी पढ़ें- देश की GDP बेहद कमजोर, इस समय लॉकडाउन संभव नहीं: रघु शर्मा

वहीं अब उदयपुर के बाशिंदों को उदयपुर की शान फतेह सागर झील के छलकने का इंतजार है. मौसम विभाग की मानें तो मानसून के पांच दौर खत्म हो चुके हैं. ऐसे में छठे दौर का अब इंतजार है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि उदयपुर में छठे दौर में भी खंड वर्षा होने का अनुमान है. ऐसे में अब देखना होगा कि मौसम विभाग का अनुमान कितना सही साबित हो पाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.