ETV Bharat / city

उदयपुर: कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए जिला परिषद को मिले 1 करोड़ 5 लाख रुपए के जीवन रक्षक उपकरण - 1 करोड़ 5 लाख के जीवन रक्षक उपकरणों के लिए अनुशंसा

उदयपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कोरोना पीडि़तों के लिए एक अच्छी खबर आई है. जिला परिषद सीईओ की पहल पर विधायक मद से मिले 1 करोड़ 5 लाख के जीवन रक्षक उपकरणों के लिए अनुशंसा की गई है. पढ़ें पूरी खबर....

राजस्थान समाचार, rajasthan news, उदयपुर समाचार, udaipur news
कोरोना पीडि़तों के लिए अच्छी खबर
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 11:05 AM IST

उदयपुर. जिले में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच पीडितों को राहत देने की एक अच्छी पहल जिला परिषद सीईओ डॉ. मंजू की ओर से की गई है. इस पहल के तहत सीईओ के एक फोन पर जिले के जनप्रतिनिधियों की ओर से कोरोना पीडि़तों के इलाज के लिए 1 करोड़ 5 लाख रुपए के जीवन रक्षक उपकरणों के लिए अनुशंसा की गई है.

सीईओ डॉ. मंजू ने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते मरीजों की संख्या में आए दिन बढ़ोतरी के इस स्थिति में उपलब्ध सीमित संसाधनो को देखते हुए उदयपुर शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा और सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा को फोन पर निवेदन किया गया था, जिसपर तीनों विधायकों ने कोरोना संक्रमण को दूर करने की प्रतिबद्धता दर्शाते हुए समग्र जनहित में 25-25 लाख रुपयों के ऑक्सीजन कॉन्सेन्टेटर खरीदने की अनुशंसा की है. वहीं इस पर जिला परिषद की ओर से तुरंत स्वीकृति जारी कर दी गई है.

यह भी पढ़ें: COVID-19 : राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ते मामले, जानें क्या व्यवस्था कर रही है सरकार, कितने बेड और ICU हैं खाली


वहीं उन्होंने बताया कि इनके अतिरिक्त मावली विधायक धर्मनारायण जोशी की ओर से 30 लाख के 2 वेंटीलेटर उपकरण क्रय करने की अनुशंसा की गई है. जिसके लिए स्वीकृति जारी कर दी गई है. बता दें कि आर.एन.टी. मेडिकल कॉलेज उदयपुर द्वारा इन सुविधाओं को उदयपुर की आम जनता की भलाई और इस महामारी में गंभीर रोगियो को त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी. इसके साथ ही डॉ. मंजू ने माननीय विधायकों की ओर से की गई त्वरित अनुशंसा के लिए आभार व्यक्त किया है.

5 से 10 लीटर प्रतिमिनट आक्सीजन सप्लाई हो सकेगी

डॉ. मंजू ने बताया कि इस उपकरण से कमरे की हवा से शुद्ध ऑक्सीजन बनाई जा सकेगी और इसका लाभ रोगियों को चिकित्सा उपलब्ध कराने में मिलेगा. वहीं इन उपकरणों से जिले में आक्सीजन सिलेण्डर की खपत पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा, साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में एक दिन में कोविड-19 के पॉजीटिव मामलों की संख्या 1001 होने से जिले और राज्य में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण केसेस के कारण अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन सिलेण्डर की डिमांड आने वाले दिनों में और बढ़ सकती है.

यह भी पढ़ें: दम तोड़ती स्वास्थ्य सेवाओं और ऑक्सीजन की कमी के बीच फल-फूल रही कालाबाजारी

वहीं इन परिस्थितियों को देखते हुए आक्सीजन कोन्सेन्ट्रेटर एक मेडिकल डिवाईस है जो सामान्य हवा जिसमें 21 प्रतिशत ऑक्सीजन होता है, उसमें से 90-95 प्रतिशत शुद्ध आक्सीजन 5 से 10 लीटर/प्रतिमिनिट सप्लाई कर सकता है. इसके साथ ही यह डिवाईस पोर्टेबल होने के कारण कोरोना मरीजों तक आसानी से उपलब्ध कराया जा सकेगा.

उदयपुर. जिले में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच पीडितों को राहत देने की एक अच्छी पहल जिला परिषद सीईओ डॉ. मंजू की ओर से की गई है. इस पहल के तहत सीईओ के एक फोन पर जिले के जनप्रतिनिधियों की ओर से कोरोना पीडि़तों के इलाज के लिए 1 करोड़ 5 लाख रुपए के जीवन रक्षक उपकरणों के लिए अनुशंसा की गई है.

सीईओ डॉ. मंजू ने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते मरीजों की संख्या में आए दिन बढ़ोतरी के इस स्थिति में उपलब्ध सीमित संसाधनो को देखते हुए उदयपुर शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा और सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा को फोन पर निवेदन किया गया था, जिसपर तीनों विधायकों ने कोरोना संक्रमण को दूर करने की प्रतिबद्धता दर्शाते हुए समग्र जनहित में 25-25 लाख रुपयों के ऑक्सीजन कॉन्सेन्टेटर खरीदने की अनुशंसा की है. वहीं इस पर जिला परिषद की ओर से तुरंत स्वीकृति जारी कर दी गई है.

यह भी पढ़ें: COVID-19 : राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ते मामले, जानें क्या व्यवस्था कर रही है सरकार, कितने बेड और ICU हैं खाली


वहीं उन्होंने बताया कि इनके अतिरिक्त मावली विधायक धर्मनारायण जोशी की ओर से 30 लाख के 2 वेंटीलेटर उपकरण क्रय करने की अनुशंसा की गई है. जिसके लिए स्वीकृति जारी कर दी गई है. बता दें कि आर.एन.टी. मेडिकल कॉलेज उदयपुर द्वारा इन सुविधाओं को उदयपुर की आम जनता की भलाई और इस महामारी में गंभीर रोगियो को त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी. इसके साथ ही डॉ. मंजू ने माननीय विधायकों की ओर से की गई त्वरित अनुशंसा के लिए आभार व्यक्त किया है.

5 से 10 लीटर प्रतिमिनट आक्सीजन सप्लाई हो सकेगी

डॉ. मंजू ने बताया कि इस उपकरण से कमरे की हवा से शुद्ध ऑक्सीजन बनाई जा सकेगी और इसका लाभ रोगियों को चिकित्सा उपलब्ध कराने में मिलेगा. वहीं इन उपकरणों से जिले में आक्सीजन सिलेण्डर की खपत पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा, साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में एक दिन में कोविड-19 के पॉजीटिव मामलों की संख्या 1001 होने से जिले और राज्य में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण केसेस के कारण अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन सिलेण्डर की डिमांड आने वाले दिनों में और बढ़ सकती है.

यह भी पढ़ें: दम तोड़ती स्वास्थ्य सेवाओं और ऑक्सीजन की कमी के बीच फल-फूल रही कालाबाजारी

वहीं इन परिस्थितियों को देखते हुए आक्सीजन कोन्सेन्ट्रेटर एक मेडिकल डिवाईस है जो सामान्य हवा जिसमें 21 प्रतिशत ऑक्सीजन होता है, उसमें से 90-95 प्रतिशत शुद्ध आक्सीजन 5 से 10 लीटर/प्रतिमिनिट सप्लाई कर सकता है. इसके साथ ही यह डिवाईस पोर्टेबल होने के कारण कोरोना मरीजों तक आसानी से उपलब्ध कराया जा सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.