उदयपुर. मेवाड़ के पूर्व राजघराने के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का गाड़ियों से प्रेम किसी से छुपा नहीं है. हाल ही में जारी हुई महिंद्रा की न्यू थार को भी अब कंपनी ने लक्ष्यराज के लिए स्पेशल उदयपुर भेजा है. जिसकी ड्राइव कर लक्ष्यराज भी अब इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे. देश-दुनिया की शायद ही ऐसी कोई अत्याधुनिक गाड़ी होगी जो लक्ष्यराज सिंह के पास नहीं हो.
पढ़ें: बाड़मेर में नाबालिग का अपहरण कर गैंगरेप का मामला, हरीश चौधरी ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात
ऐसे में हाल ही में लॉन्च हुई महिंद्रा की न्यू थार भी लक्षराज के पास आ गई है. लक्ष्यराज ने बुधवार को नई थार को चलाते हुए अपना एक वीडियो जारी किया और बताया कि इस गाड़ी से उनका भावनात्मक लगाव है और उन्हें लगता है कि यह हमारे देश की गाड़ी है. इसीलिए धार के पूर्व में भी कई जो संस्करण थे वह लक्ष्यराज सिंह के पास मौजूद हैं.
आपको बता दें कि इससे पहले थार 700 को महिंद्रा कंपनी के सीईओ आनंद महिंद्रा ने लक्ष्यराज को सौंपा था तो वहीं अब जब नई गाड़ी महिंद्रा ने जारी की है तो कंपनी ने खास तौर पर इसे लक्ष्यराज के लिए उदयपुर भेजा है. बता दें कि लक्ष्यराज सिंह के पास रेंज रोवर, बीएमडब्ल्यू, ऑडी, मर्सिडीज जैसी जानी-मानी कंपनियों की गाड़ियां मौजूद हैं. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ उदयपुर के पूर्व राजघराने के सदस्य हैं और अरविंद सिंह मेवाड़ के बेटे हैं. लक्षराज हाल-फिलहाल एचआरएच ग्रुप के एमबी है और उदयपुर में रहकर ही वह अपने पारिवारिक बिजनेस को संभाल रहे हैं.