उदयपुर. लेक सिटी में इन दिनों बदमाशों के हौसले एक बार फिर बुलंदी पर हैं. शहर के एक साड़ी के शोरूम में सोमवार को चोरी की वारदात सामने आई. हैरानी की बात है कि शहर के अति व्यस्त इलाके बापू बाजार में बदमाशों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया और पुलिस को भनक तक नहीं लगी.
दरअसल, वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) के चलते शनिवार और रविवार को शोरूम बंद था जिसका चोरों ने फायदा उठाया. ऐसे में सोमवार सुबह जब मालिक शोरूम पर पहुंचा तो चोरी की वारदात के बारे में पता चला. सूचना पर सूरजपोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली.
बताया जा रहा है कि बादमाश पीछे के रास्ते दुकान का शटर तोड़ अंदर गए. इस दौरान उन्होंने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे का डायरेक्शन भी बदल दिया. जिससे कैमरे में ये वारदात कैद नही हो पाई.
पढ़ें: राजस्थान : महंगी सिगरेट के 80 कार्टन उड़ा ले गए चोर, सीसीटीवी कैमरे में कैद पूरी घटना
दुकानदार सुरेंद्र ने बताया कि शनिवार शाम को दुकान बद करके घर चले गए. रविवार को लॉकडाउन होने से दुकान की तरफ नहीं आना हुआ, लेकिन जब सोमवार को जब दुकान पर आए दुकान के फर्स्ट फ्लोर के ताले टूटे हुए दिखाई दिए.
अंदर देखने पर सारा सामान बिखरा हुआ दिखाई दिया. लाखों के साड़ी, सूट पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. घटना को लेकर व्यापारियों में रोष है. व्यापारियों ने मार्केट में पुलिस की गश्त को पुख्ता करने की मांग की.